सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में हुआ पैर के नस का सफल ऑपरेशन- भारत संपर्क
सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में हुआ पैर के नस का सफल ऑपरेशन
कोरबा। कोसाबाड़ी स्थित सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में पैर के नस का हुआ सफल ऑपरेशन। वही घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर शतदल नाथ ने बताया की मैरिज मौसम कुमार जो की बिहार का निवासी है, कांच से चोट लगने के कारण बाएं पैर का नस कट गया था। जिसके कारण पैर का परिचालन एंकल ज्वाइंट से करने में दिक्कत आ रही थी। वही चलने फिरने एवं दौड़ने में तकलीफ हो रही थी।काफी सारा इलाज कराने के बाद भी मरीज को समुचित लाभ नहीं मिला एवं काफी जगह से निराश होने के बाद मरीज के परिजन मरीज को लेकर डॉक्टर शतदल नाथ के पास पहुंचे। डॉक्टर श्री नाथ ने मरीज का समुचित जांच किया एवं पाया कि मरीज को पेरेन्नियल नर्व का इंजरी हो गया है। जिसके कारण फुट ड्रॉप हो गया है। इसी कारण से मरीज को चलने दौड़ने में तकलीफ हो रही है। डॉक्टर श्री नाथ और उनके टीम ने इस केस के लिए टेंडन ट्रांसफर का योजना बनाया जिस पर पीछे का टंडन जो की सक्रिय है। और उनके सामने के निष्क्रिय पड़े टंडन से जोड़ दिए गए। जिसके कारण का एंकल ज्वाइंट का फिर से परिचालन किया जा सकेगा। यह एक जटिल प्रक्रिया है जिसको डॉक्टर श्री नाथ एवं उनके टीम ने लगभग 3 घंटे में पूर्ण किया। सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टर श्री नाथ ने अपने संपूर्ण सारी टीम को धन्यवाद दिया। जिन्होंने अथक परिश्रम करके इस ऑपरेशन को सफल बनाया। इस अवसर पर डॉक्टर नाथ में अपनी माताजी श्रीमती सती नाथ को भी धन्यवाद दिया। जिनके आशीर्वाद से इस तरह के चुनौती पूर्ण शल्य क्रिया का सफलतापूर्वक निष्पादन किया जा सका।