Raigarh News: शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कोतवाली पुलिस…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कोतवाली पुलिस…- भारत संपर्क

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर कल 29 मार्च के रात्रि थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में सट्टा पट्टी लिखने वालों की सूचनाएं लेकर अभियान स्तर पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा छापेमार कार्यवाही की गई जिसमें – (1) राजा महल रायगढ के पास आरोपी रमेश पटेल पिता स्वर्गीय लक्ष्मण पटेल उम्र 54 वर्ष साकिन नवागढी राजापारा रायगढ (2) सुल्तान होटल संजय काम्पलेक्स हटरी में आरोपी बसीर हुसैन पिता बदरू हुसैन उम्र 36 वर्ष साकिन मधुबन पारा रायगढ थाना कोतवाली रायगढ़ (3) रेल्वे बंगला पारा जगन्नाथ मंदिर के पास आरोपी छबि राम धीवर पिता स्वर्गीय भागीरथी धीवर उम्र 36 वर्ष निवासी रेल्वे बंगला पारा थाना सिटी कोतवाली जिला रारायगढ (4) रेल्वे स्टेशन रोड केकी बार के पीछे गली में आरोपी अजय ठाकुर पिता लाभ सिंह ठाकुर उम्र 35 वर्ष साकिन सोनिया नगर कोतरारोड थाना कोतवाली रायगढ़ को पकड़ा गया । चारों आरोपियों के कब्जे से *सट्टा पट्टी विवरण, पेन और नगद रुपए कुल ₹5,800 जप्त किया गया है ।

 

आरोपियों पर थाना कोतवाली में पृथक-पृथक धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है । अभियान स्तर पर की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उपनिरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, मनोज पटनायक और धनीराम सिदार शामिल थे ।

Previous articleनक्सलियों के गढ़ माड़ में चला नक्सल विरोधी अभियान…4 घंटे में 3 बार हुई मुठभेड़…5 किलो आईईडी समेत भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद
Next articleRaigarh News: अर्टिगा कार में शराब तस्करी…युवक गिरफ्तार…कार से 35 पाव अंग्रेजी शराब बरामद
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| ज़मीन विवाद में मारपीट के बाद ग्रामीण की मौत, आठ आरोपियों पर…- भारत संपर्क