आईओसीएल गैस डिपो के पीछे जंगल में लगी भीषण आग- भारत संपर्क
आईओसीएल गैस डिपो के पीछे जंगल में लगी भीषण आग
कोरबा। गोपालपुर स्थित आईओसीएल के ऑयल और इंडेन के गैस डिपो के पीछे जंगल में आग लग गई। संवेदनशील क्षेत्र होने से वहां हडक़ंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर आग बुझाई। दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर में आईओसीएल का ऑयल डिपो और इंडेन का गैस डिपो (बॉटलिंग प्लांट) स्थित है। इसके जंगल में दोपहर आग लग गई। गर्मी का सीजन होने से आग तेजी से जंगल में फैलने लगी, जिससे दूर से धुआं उठता नजर आने लगा। ऑयल डिपो और गैस बॉटलिंग प्लांट होने से क्षेत्र संवेदनशील के दायरे में आता है।
 

 
                                             
                                             
                                             
                                        