कतिया पारा के एक मकान में लगी भीषण आग, मासूम और उसकी मां…- भारत संपर्क

0
कतिया पारा के एक मकान में लगी भीषण आग, मासूम और उसकी मां…- भारत संपर्क

रविवार शाम को बिलासपुर के कतिया पारा इलाके में रिहायशी मकान में आग लग गई, जिसमें मां और बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई ।आगजनी की यह घटना कतिया पारा शिखा वाटीका के पास घटित हुई ।पता चला कि इस मकान में रहने वाले मकान मालिक रोमी कश्यप ने थिनर बनाने के लिए घर में बड़े पैमाने पर तारपीन तेल का भंडारण कर रखा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी लेकिन घर में तारपीन तेल होने के कारण इस आग ने भयानक रूप ले लिया। इस आग की चपेट में नम्रता कश्यप और उनका 6 वर्षीय बेटा अर्थ कश्यप आ गया, जिनकी झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई।

सूचना पाकर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे, जिन्होंने जलते हुए मकान से नम्रता कश्यप और उनके बेटे अर्श कश्यप को निकाला जिन्हें गंभीर अवस्था में अपोलो ले जाया गया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका । इस आगजनी में घर पूरी तरह खाक में तब्दील हो चुका है ।

पता चला कि इस मकान में मुन्ना कश्यप अपने दो बेटे रोहित, रोमी कश्यप, रोमी की पत्नी नम्रता और 5 साल के पोते के साथ रहते थे। जैसे ही मकान में आग लगी उसने विकराल रूप ले लिया, जिसकी चपेट में रोमी की पत्नी नम्रता और बेटा अर्ष आ गए। मकान में आग लगा देखकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों को यह डर भी सताने लगा कि आग उनके घरों तक ना पहुंच जाए। घटना के समय रोमी के पिता मुन्ना और भाई रोहित घर में नहीं थे। इस आगजनी में घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया है । मामले में इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर जांच कर सच्चाई का पता लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जो सरकार अच्छा काम करती है वह आम जनता के बीच जाने से नहीं कतराती :मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2 Teaser: जंग के लिए हो जाओ तैयार…ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने 1 मिनट 34… – भारत संपर्क| सिराज के बाद अब इस खिलाड़ी को बनाया गया DSP, वर्दी में शेयर की 5 दबंग तस्वी… – भारत संपर्क| बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने…- भारत संपर्क| जून में घूम सकते हैं राजस्थान की ये जगह, सुहावने मौसम का मिलेगा मजा