Raigarh News: दिव्य शक्ति की अनोखी पहलः 60 प्लस पुरुषों के लिए…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: दिव्य शक्ति की अनोखी पहलः 60 प्लस पुरुषों के लिए…- भारत संपर्क

जमकर थीरके लोग…पुराने दिनों की याद को किया साझा…सांस्कृतिक कार्यक्रम ,कपल गेम एवं सरप्राइज़ क्वेश्चन का आयोजन

भारत संपर्क न्यूज़ 31 मार्च 2024। दिव्य शक्ति ये नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है इस संस्था की खासियत यह है कि ये सभी वर्ग बच्चे बूढ़े जवान सभी के लिए कुछ न कुछ हमेशा नया प्रोग्राम करवाती है बीते दिनों 22 मार्च को सिक्सटी प्लास महिलाओं के लिए होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया था जो पुरुषों को भी बहुत पसंद आया उन्होंने आकर दिव्य शक्ति की अध्यक्ष कविता बेरीवाल जी से कहा कि हम सिक्सटीप्लस पुरुषों के लिए भी इस तरह का कोई कार्यक्रम रखिए , तत्काल 2 दिनों के अंदर ही कविता बेरीवाल ने सिक्सटी प्लस पुरुषों के लिए “चौपाल “कार्यक्रम का आयोजन करवा दिया

जिसमें संस्था के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ,कपल गेम एवं सरप्राइज़ क्वेश्चन एवं सबको अपने बीते दिनों को याद करके मंच पर सबके सामने शेयर करने का मौक़ा दिया गया सभी लोग अपने पुराने दिनों को याद करके बहुत ही भावुक हो रहे थे तो किसी की अश्रुधारा ही बहने लगी।


अम्बिका वर्मा जी के द्वारा मनोरंजक प्रश्न पूछा गया और सही जवाब देने वालों को संस्था की ओर से उपहार दिए गए ,और किरन अग्रवाल जी ने अपने मारवाड़ी जोक से पूरा माहौल ही ख़ुशनुमा बना दिया, मंच संचालन संगीता अग्रवाल जी ने किया, प्रदीप गर्ग जी का पूरे कार्यक्रम में काफ़ी सहयोग रहा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया जी एवं विजय अग्रवाल जी ने भी अपने पुराने दिनों की याद साझा किया , आए मेहमानों के ग्रुप डान्स और कपल डान्स ने प्रोग्राम में चार चाँद लगा दिए।


दिव्य शक्ति सदस्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें अजीता सचीता एवं स्नेहा सेठ सेठानी के रूप में तो सीमा गुप्ता और दीप्ति देवरानी जेठानी का रूठना मनाना तथा रानी एवं शीतल के द्वारा हरियाणवी डांस एवं संस्था की बेटियों द्वारा लेजी डान्स प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही मनोरंजक रहा , प्रोग्राम के बाद सभी ने साथ मिलकर लज़ीज़ व्यंजन का भी लुत्फ़ उठाया। ये प्रोग्राम करने से एक बात समझ में आयी ,मौक़ा मिले तो डान्स मस्ती खाने पीने का शौक़ हर उम्र में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क| बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क| मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे, यमुना का उदाहरण देकर मुजफ्फरपुर रैली में…| तालाब में डूबने से 7 माह के हाथी शावक की मौत, वन विभाग में हड़कंप, मृत शावक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …