बजट में किया गया था 25 लाख का प्रावधान फिर भी शहर नहीं बना…- भारत संपर्क
बजट में किया गया था 25 लाख का प्रावधान फिर भी शहर नहीं बना फ्री वाईफाई जोन
कोरबा। निगम क्षेत्र के बसस्टैंड, अस्पताल, कॉलेज, चौपाटी समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाईफाई जोन की व्यवस्था करनी थी। लोगों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर बेहतर सुविधा दिलाने के नाम पर बजट में प्रावधान भी किया गया था, लेकिन अब तक सेवा शुरू नहीं हो पाई है। लगभग 4 साल पहले नगरीय एवं प्रशासन विकास विभाग द्वारा सभी बड़े नगर निगम को निर्देशित किया गया था कि शहर के ऐसे इलाके जहां युवाओं व आम लोगों की भीड़ ज्यादा जुटती है। उस क्षेत्र को वाईफाई जोन बनाएं जाएं। आम लोगों को नि:शुल्क हाइस्पीड वाइफाई मिले। जब काम करने की बारी आई तो गंभीरता नजर नहीं आई। कभी जगह को लेकर आपत्ति तो कभी अन्य तकनीकी समस्याओं का हवाला देकर इसे आगे नहीं बढ़ाया गया। इस तरह देरी की गई। निगम द्वारा ही अब पहल नहीं की जा रही है। निगम के बजट में बीते दो साल से लगातार वाईफाई जोन को शामिल किया जा रहा है। हर साल बजट में 25-25 लाख का प्रावधान भी किया जा रहा है, लेकिन अब तक कहीं भी वाईफाई जोन नहीं बनाया जा सका है। सूत्रों की मानें तो पिछली बार ये समस्या आ रही थी कि टेलीकॉम कंपनी अपने कार्यालय के आसपास ही वाईफाई जोन बनाना चाह रहा है। जिसका वर्तमान मुख्य दफ्तर निहारिका क्षेत्र में है। कंपनी इसी जगह से आसपास के कुछ क्षेत्र को वाइफाई करने की बात पहले भी कह चुका है। जब निगम व टेलीकॉम कंपनी के बीच बातचीत शुरू हुई थी तब यह बात रखी गई थी की आईटीआई क्षेत्र में संचालित एक दर्जन छोटे बड़े शासकीय कार्यालयों में इसकी सुविधा मिलेगी। इसके लिहाज से निगम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्ट्रोरेट परिसर, जिला पंचायत, पीडब्लूडी , जल संसाधन व पीएचई कार्यालय को इसका लाभ मिलेगा। शासकीय कार्य के साथ कर्मियों को भी इसकी सुविधा मिलती। फ्री वाइफाई जोन के लिए शुरू से ही संजीदगी नहीं ली गई। दरअसल यह शुरूआत में ही तय कर लिया जाना था की एक बार में कितने युजर इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके आलावा एक बार इसकी सुविधा लेने के बाद यह कितनी देर तक चलेगी