प्रेशर हॉर्न वालों पर नरम पड़ी कार्रवाई, फिर बढ़ी सक्रियता,…- भारत संपर्क

0

प्रेशर हॉर्न वालों पर नरम पड़ी कार्रवाई, फिर बढ़ी सक्रियता, पुलिस कप्तान के निर्देश पर पूर्व में हुई थी कार्रवाई

कोरबा। शहर में बाइकर्स गिरोह लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने दोपहिया वाहनों में प्रेशर हॉर्न का उपयोग कर रहे हैं। मुख्य मार्गों पर तेज गति से वाहन चलाते व लंबी हॉर्न बजाते हुए दोपहिया वाहनों को दौड़ा रहे हैं। इससे उन्हें इस बात से कोई लेना-देना नहीं होता कि मार्ग पर चलने वाले अन्य लोगों को क्या परेशानी होती है। प्रेशर हॉर्न की कानफोडू आवाज से सडक़ पर चलने वाले अन्य दोपहिया वाहन चालक हड़बड़ा जाते हैं और कई बार दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं। पुलिस कप्तान के निर्देश पर कार्रवाई तो की गई है, लेकिन अब प्रेशर हॉर्न लगाकर चलने वाले शौकीन शहर में मौजूद है।

बाइकर्स अपनी गाडिय़ों में प्रेशर हॉर्न लगाकर लोगों को परेशान कर रहा है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इनको सक्रियता है। ट्रांसपोर्ट नगर, पुराना बस स्टैंड, कोरबा पश्चिम, कटघोरा, बाकीमोंगरा, दीपका और जमनीपाली क्षेत्र भी इनसे से अछूता नहीं है। ये हुड़दंगी जान- बूझकर शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में पहुंच कर अपनी दोपहिया वाहन की लाइलेंसर से तेज आवाज निकालते हैं इससे आसपास मौजूद लोग एकाएक चौक जाते हैं। कई बार तो लोगों घबराकर तेजी से अपनी गाड़ी सडक़ के किनारे लेकर जाने की कोशिश करते हैं। बताया जाता है कि ऐसा करने के पीछे इनका मकसद लोगों के बीच डर और अपनी ओर ध्यान आकृष्ट कराना होता है। बाइकर्स फर्राटा भरते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान पर निकल जाते हैं। शहर की यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात हैं। लेकिन ये जवान कभी बाइकर्स गिरोह पर कार्रवाई नहीं करते हैं। रोककर उनके दस्तावेज की जांच भी नहीं करते हैं। जांच नहीं होने से बाइक में प्रेशर हॉर्न लगाने का चलन युवाओं में तेजी से बढऩे के साथ आम लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। हालांकि पुलिस कप्तान ने ऐसे चालकों पर कार्रवाई कर कड़ा संदेश दिया है, इसके बावजूद इनकी संख्या अब भी शहर में देखी जा सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क| इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्टडी में दावा