Maidaan vs BMCM के बीच अक्षय कुमार का ये काम अजय देवगन का दिल जीत लेगा! | Akshay… – भारत संपर्क
 
                 
अक्षय कुमार ने कर दिया अजय देवगन के लिए बड़ा काम
अक्षय कुमार ने अजय देवगन को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मेरी दुआएं हमेशा तुम्हारे लिए हैं ‘कर हर मैदान फतह’ जन्मदिन की बधाई हो भाई” अब लोग उनके ट्वीट को अजय देवगन की फिल्म का प्रमोशन मान रहे हैं. देखने से तो लग भी रहा है कि अक्षय कुमार अजय से ‘मैदान’ में फतह करने की बात कह रहे हैं. 10 अप्रैल को अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसी बीच अक्षय कुमार का अजय को बर्थडे विश करने का स्टाइल तो यही कहता है कि अक्षय कुमार प्रमोशन कर रहे हैं.
दूसरी तरफ 10 अप्रैल को खुद अक्षय कुमार की बड़ी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में हैं. अजय देवगन की ‘मैदान’ और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी और एक-दूसरे को टक्कर देंगी. हाल ही में जब ‘बड़े मिया छोटे मियां’ का ट्रेलर आया. उसमें भी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अजय देवगन की ‘मैदान’ पर तंज कसते दिखाई दिए. ट्रेलर में एक डायलॉग है , “मैदान तेरा होगा लेकिन खिलाड़ी हम पुराने हैं”
हम सब दोस्त हैं
हालांकि अजय देवगन से जब एक इंटरव्यू में फिल्मों के क्लेश को लेकर सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा था, “सबसे पहले मैं इसे क्लैश नहीं कहूंगा. अगर आप इसे क्लैश कह रहे हैं तो आपकी भाषा में, मैं नहीं चाहूंगा कि दो फिल्में एक साथ रिलीज ना हों. हालांकि, कुछ दायित्व हैं, जिसकी वजह से फिल्म रिलीज होनी है. दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं. हम सब एक परिवार की तरह हैं, हम लोग सब दोस्त हैं. इसलिए हम इसे क्लैश की तरह नहीं देख रहे हैं. हम इसे इस तरह देख रहे हैं कि अच्छा बड़ा वीकेंड है और बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में अच्छा परफॉर्म करेंगी.
ये भी पढ़ें
कौन मारेगा बाजी?
खैर अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर अजय की ‘मैदान’ फतह करती है या फिर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का जोर चलता है. मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. वहीं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक्शन से भरपूर फिल्म है. दोनों फिल्मों का जॉनर एक-दूसरे काफी जुदा है. अब दोनों एक साथ रिलीज होने जा रही हैं, देखते हैं कौन बाजी मारता है.

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        