Raigarh News: दादू भवन के स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की उमड़ी…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: दादू भवन के स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की उमड़ी…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 2 अप्रैल 2024। शहर के प्रतिष्ठित सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. दीनदयाल रतेरिया सुभाष चौक की प्रेरणा से उनके सुपुत्र समाजसेवी नरेंद्र रतेरिया की अभिनव पहल से आज शहर के रामलीला मैदान स्थित दादू भवन में नस संबंधित विभिन्न समस्याओं के लिए भव्य एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 12 से 3 बजे तक बाहर से आए मरीजों के लिए व दोपहर 3.30 बजे से स्थानीय लोगों के लिए किया गया। जिसमें शहर के अतिरिक्त दूर – दराज आए मरीजों ने अपना उपचार कराया।

मृदुभाषी नरेंद्र रतेरिया ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर पूज्य पिताजी स्व. दीनदयाल की प्रेरणा से किया गया है। वहीं इस शिविर में प्राचीन वैदिक पद्धति से शरीर के नसों की विभिन्न समस्याओं का उपचार किया गया । इस शिविर में जबलपुर निरोगा धाम के सुप्रसिद्ध नसों के चिकित्सक डॉ सर्वेश वर्मा एवं डॉ सुशील गुप्ता ने शिरकत कर गठिया, आर्थोराइट्स, लिंगामेंट इंजुरी, ऑस्टियोपोरोसिस, जबड़ों का ना खुल पाना, नसो का दब जाना, पुरानी चोट, रीढ़ की हड्डी का तिरछा होना, स्लिप डिस्क पैरों में भारीपन, झुनझुनी, साइटिका, कंधा, कूल्हे का दर्द, हर्पिस के बाद नसों का दर्द, स्तनों में गांठ व शरीर के अन्य हिस्सों में गांठ सहित अनेक समस्याएं इसी तरह बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक कमजोरी, एडी उठाकर चलना, हाथ पैरों का तिरछापन, कम सुनना, कम देखना, विलंब शारीरिक विकास, सेरेबल पॉल्सी, स्पीच प्रॉब्लम, अधिक लार का गिरना, अति चंचलता, जोड़ों का खिसक जाना सहित अनेक समस्याओं की जांच व उपचार विशेषज्ञ ने चिकित्सक वैदिक पद्धति से किया गया। वहीं स्वास्थ्य शिविर दोपहर बारह बजे से शाम छह बजे तक अनवरत चलता रहा। स्वास्थ्य शिविर में मरीजों ने समाजसेवी नरेंद्र रतेरिया के इस नेक पहल की बेहद सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क