Raigarh News: राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख बनी रेखा महमिया- भारत संपर्क

0
Raigarh News: राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख बनी रेखा महमिया- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 2 अप्रैल 2024। 2024 – 26 के लिए अभा मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष रेखा महमिया को नियुक्त किया गया है । इस विषय पर रेखा महमिया ने बताया कि – महिला सशक्तिकरण अर्थात महिलाओं को शक्तिशाली बनाना । महिलाओं को भी सारे उपकरण उपलब्ध कराना , जिनकी सहायता से आधी दुनिया उन्नति कर सकती है , आगे बढ़ सकती है । महिला सशक्तिकरण की दिशा में सबसे बड़ा रोड़ा महिलाओं में शिक्षा और जागरूकता की कमी ही है । रेखा जी ने आगे बताया कि – महिला अधिकारों व समानता का अवसर पाने में महिला सशक्तिकरण ही अहम भूमिका निभा सकती है , क्यों कि – महिला सशक्तिकरण महिलाओं को सिर्फ गुजारे भत्ते के लिए ही तैयार नहीं करती , बल्कि उन्हें अपने अंदर नई चेतना को जगाने और सामाजिक अत्याचारों से मुक्ति पाने का माहौल भी तैयार करती है ।

यह गौरव का विषय है कि – पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रेखा महमिया को महिला सशक्तिकरण का राष्ट्रीय प्रमुख बनने का सुअवसर प्राप्त हुआ । इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि – भले ही आज के समाज में कई भारतीय महिलाएं राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, डाक्टर, प्रशासनिक अधिकारी वकील आदि बन चुकी हो , लेकिन फिर भी काफी सारी महिला को आज भी सहयोग और सहायता की आवश्यकता है ।उन्हें शिक्षा और आजादी पूर्वक कार्य करने , सुरक्षित यात्रा , सुरक्षित कार्य और सामाजिक आजादी में अभी भी और सहयोग की आवश्यकता है । महिला सशक्तिकरण का यह कार्य काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत की सामाजिक आर्थिक प्रगति उसके महिलाओं के सामाजिक आर्थिक प्रगति पर ही निर्भर करती है ।

Previous articleRaigarh News: बालिका को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल
Next articleऑनलाईन सट्टा संचालित करते आरोपी दो सगे भाई गिरफ्तार
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क| पूर्णिया में ठेकेदार ने खोदा ‘मौत का गड्ढा’, पानी में डूबकर 5 लोगों की मौत;…