शख्स ने बिना ड्राइवर के ही दौड़ा दी Bolero SUV, नई टेक्नोलॉजी ने आनंद महिंद्रा को…

0
शख्स ने बिना ड्राइवर के ही दौड़ा दी Bolero SUV, नई टेक्नोलॉजी ने आनंद महिंद्रा को…
शख्स ने बिना ड्राइवर के ही दौड़ा दी Bolero SUV, नई टेक्नोलॉजी  ने आनंद महिंद्रा को किया इंप्रेस

आनंद महिंद्रा वायरल वीडियो

आनंद महिंद्रा बिजनेस की दुनिया में जितने बड़े नाम है, उतना ही बड़ा कद उनका सोशल मीडिया पर भी है. इतने बड़े बिजनेसमैंन होने के बावजूद ये इंटरनेट की दुनिया में काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते हैं. जिसे ना सिर्फ लोग देखते हैं बल्कि अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शेयर भी करते हैं. ये बहुत सारी चीजें अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी शेयर करते हैं, जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है और लोग उन्हें एन्जॉय भी करते हैं. सीधे शब्दों में कहे तो सोशल मीडिया पर वो अपने जुगाड़ू और ज्ञानवर्धक ट्वीट्स के लिए सुर्खियों में रहते हैं. हाल के दिनों में भी एक ऐसा मामला इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.

दुनियाभर में एलन मस्क की टेस्ला बिना ड्राइवर वाली कार बनाने का दावा ठोकती रहती है और हम भी उसको लेकर यही सोचते हैं कि काश हमारे देश में भी ये टेक्नोलॉजी आ जाए? अगर भी ऐसा सोचते हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सड़क पर एक ड्राइवरलेस कार दौड़ती हुई नजर आ रही है. शख्स ने Bolero को ड्राइवरलेस बनाने का काम किया है, उससे आनंद महिंद्रा काफी इंप्रेस हुए हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिंद्रा की बोलेरो कार बिना ड्राइवर के ही सड़कों पर दौड़ रही है. इस गाड़ी को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संजीव शर्मा ने शेयर किया है. जो Swaayatt Robot के फाउंडर और सीईओ हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा किये भारत में बढ़ते टेक इनोवेशन का सबूत है. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि निश्चित रूप से उनकी कार की पसंद पर बहस नहीं होगी.

ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो गया और लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा, ‘ वाह! इस टेक्नोलॉजी को देखने के बाद मजा आ गया.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ अब हम लोग भी टेक की दुनिया में किसी से कम नहीं है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क