Kanpur: ‘स्पेशल 26’ की तरह रेड डालने निकला युवक, रास्ते में मिल गई पुलिस, फ… – भारत संपर्क
स्पेशल 26 की तरह रेड डालना चाहता था युवक
कहते हैं कि हमारे दिमाग पर फिल्मों का बड़ा असर पड़ता है. एक्टर-एक्ट्रिसिस के लुक से लेकर उनकी फिल्मों में निभाए गए किरदारों का हमपर काफी असर होता है. आपने चर्चित फिल्म स्पेशल 26 तो जरूर देखी होगी जिसमें हीरो अपनी एक नकली आयकर अधिकारियों की टीम बनाते हैं और रेड डालते हैं. कमाल की बात ये है कि ये पकड़े भी नहीं जाते. लेकिन रियल और रील लाइफ अलग होती है. ऐसी ही एक कोशिश करते नकली आयकर अधिकारी को पुलिस ने आज धर दबोचा.
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस प्रशासन काफी सख्त हो गया है. रोज वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में कानपुर के थाना रावतपुर अंतर्गत मसवानपुर चौराहे के पास पुलिस की चेकिंग चल रही थी. उसी समय कल्याणपुर की तरफ से एक काले रंग की सेल्टोस कार आती दिखाई पड़ी जिस पर आयकर विभाग की प्लेट लगी हुई थी.
कार देखकर पुलिस को हुआ शक
प्लेट के साथ अशोक स्तंभ भी लगा हुआ था. एक बार तो पुलिस भी कार को देखकर चौंक गई फिर कार को चेक किया गया. कार को रितेश शर्मा नाम का युवक चला रहा था जिससे जब पूछा गया तो उसने अपने को आयकर अधिकारी बताया. शक होने पर उससे आई कार्ड मांगा गया तो युवक ने फर्जी आई कार्ड दिखाया. सख्ती से पूछने पर युवक टूट गया और उसने बताया की वो नकली आयकर अधिकारी है.
मकसद अभी भी पता नहीं
एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया की युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही इस बात की जांच भी की जा रही है की नकली आयकर अधिकारी बनने के पीछे मकसद क्या था और उसने अभी तक किसी घटना को अंजाम तो नही दिया है. फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके कार समेत बाकी सामान को जब्त कर लिया है.
रिपोर्ट: (अनुराग अग्रवाल /कानपुर)