शहर में फिर आई बेजा कब्जा की बाढ़ – भारत संपर्क

0

शहर में फिर आई बेजा कब्जा की बाढ़

कोरबा। जिले में कहीं भी फुटपाथ और पार्किंग की जगह अब खाली नहीं बची है। पिछले कुछ साल से शहर में अस्थाई ठेलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तो कई दुकानों के सामने भी ठेले लगाए जा रहे हैं। इसके लिए स्थाई दुकानदार भाड़ा वसूल करने में लगे हैं। बीते कुछ महीनों से शहर में फल, सब्जी, नारियल पानी, मोबाइल एसेसरिज, चाय नास्ते, घरेलू साज सज्जा, आइसक्रिम, नॉनवेज, जूस, कपड़े समेत कई तरह के ठेलों की संख्या में कई गुना इजाफा हो गया है। पहले जिन सडक़ों में तीन से चार ठेले दिखते थे अब वहां 15 से 20 ठेले लगने लगे हैं। ये ठेले शहर के तमाम बड़े काम्पलेक्स, शो रूम, गार्डन, पार्किंग के लिए छोड़ी गई जगह, सडक़ किनारे चलने के लिए बनाई गई पार्किंग में लग रहे हैं। इनकी वजह से आज की स्थिति में सडक़ किनारे पार्किंग व फुटपाथ के लिए जगह नहीं बची है। बड़े काम्पलेक्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने लगने वाले ठेलों की वजह से व्यापारियों को पार्किंग के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ग्राहक बड़े दुकानों में जाने के बजाए छोटे दुकान से ही सामान लेने में सहूलियित होती है। निगम करोड़ों खर्च करके सडक़ किनारे फुटपाथ और पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।निर्माण होते ही उसपर कब्जा जमाने की होड़ मच जाती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…