Skin Care: त्वचा के काले धब्बे और संक्रमण को दूर करेगा देसी घी! ऐसे करें…

0
Skin Care: त्वचा के काले धब्बे और संक्रमण को दूर करेगा देसी घी! ऐसे करें…
Skin Care: त्वचा के काले धब्बे और संक्रमण को दूर करेगा देसी घी! ऐसे करें इस्तेमाल

घी से रखें स्किन का ख्याल

Ghee for Skin: समर सीजन में स्किन का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है. गर्मी के चलते पसीना और सूरज की यूवी किरणों के चलते स्किन डल और डैमेज हो सकती है. इस मौसम में उन लोगों को ज्यादा दिक्कत आती है, जिनकी ड्राई स्किन होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सब परेशानियों का इलाज देसी घी से किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल नाइट क्रीम के तौर पर भी किया जा सकता हैं.

बता दें कि घी स्किन पर होने वाले दाग-धब्बे और रिंकल्स को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा, ये चेहरे के घावों और सूजन को भी हील कर सकता है. आइए जानते हैं कि आखिर देसी घी से कैसे नाइट क्रीम तैयार की जाए और इससे क्या-क्या फायदे होते हैं.

कैसे करें तैयार

नाइट क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच घी लें. अब आप इसमें थोड़ी से बर्फ डालें. करीब 10 से 15 मिनट तक इसे मिलाते रहें. ध्यान रखें कि इस दौरान जितना भी घी निकले, उसे मिलाते रहें. जब बर्फ पूरी तरह से पिघल जाए और सारा पानी निकलने पर इसे अच्छे से पैक कर लें. तैयार है आपकी नाइट क्रीम. ये नैचुरल क्रीम स्किन के लिए बेहद फायदेमंदज है.

सनबर्न की परेशानी

रोजाना सोने से पहले स्किन पर नाइटक्री लगाने से सनबर्न की दिक्कत दूर होती है. त्वचा का जो हिस्सा प्रभावित है, उस एरिया पर ये क्रीम लगाएं. रोजाना सोने से पहले इस क्रीम को लगाना बेहद फायदेमंद हो सकता है.

संक्रमण दूर करे

घी से तैयार नाइट क्रीम रोजाना चेहरे पर लगाने से इंफेक्शन नहीं होती है. चेहरे की ड्राईनेस के साथ-साथ ये रेडनेस और रैशेज की समस्या को भी दूर करती है. नाइटक्रीम त्वचा में होने वाली खुजली को भी कम करती है.

डार्क स्पॉट्स

जिन लोगों के चेहरे पर काले धब्बे हैं, उन्हें रोजाना नाइटक्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें मौजूद गुण चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने में मददगार हो सकते हैं. बता दें कि घी में तमाम तरह केएंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है, जो चेहरे पर काले धब्बों को हटा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क