एनसीडीडी स्कूल के लिए जारी 1 करोड़ 83 लाख डकार गए अफसर,…- भारत संपर्क

0

एनसीडीडी स्कूल के लिए जारी 1 करोड़ 83 लाख डकार गए अफसर, भारतीय जनता युवा मोर्चा कुदमुरा अध्यक्ष धनंजय चौहान ने की कलेक्टर से शिकायत

कोरबा। स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय एनसीडीसी के नवीन भवन और जीर्णोधार कार्य के लिए जारी 1,83,83,500 रूपए अफसर डकार गए हैं। राशि जारी हुए कई माह बीत चुके हैं लेकिन स्कूल में कोई कार्य नहीं किया गया है। जिसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा कुदमुरा अध्यक्ष धनंजय चौहान ने कलेक्टर से शिकायत की है। जांच की मांग करते हुए भ्रष्टचार में लिप्त अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा अंतर्गत स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय एनसीडीसी के नवीन भवन और जीर्णोधार कार्य हेतु 367.67 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी। आदेश क्रमांक 16931/03.10.2022 अंतर्गत राशि की स्वीकृति दी गई थी। धनादेश क्रमांक 496088 के माध्यम से 50 प्रतिशत राशि 1,83,83,500 (एक करोड तिरासी लाख तिरासी हजार पांच सौ रूपये) जारी किया गया है। उपरोक्त संस्थान में किसी भी प्रकार का कार्य नही कराया गया है। उपरोक्त संस्थान के नवीन भवन और जीर्णोधार हेतु प्रशासकीय स्वीकृति राशि 367.67 करोड़ रुपए में से जारी 50 प्रतिशत राशि एक करोड तिरासी लाख तिरासी हजार पांच सौ रूपये का मिलीभगत करते हुये अधिकारी कर्मचारियों द्वारा व्यापाक भ्रष्टाचार किया गया है। एक करोड तिरासी लाख तिरासी हजार पांच सौ रूपये का कार्य कराये जाने संबंधित किसी प्रकार का काई भी दस्तावेज अथवा विलेख नहीं है। उपरोक्त कार्य हेतु उपलब्ध कराये गये राशि का व्यय कब कैसे किया गया है। और किसे किसे कब-कब और कितना कितना भुगतान किया गया। ये जांच किये जाने का विषय है। मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर एवं दण्डात्मक कार्यवाही कराने की मांग मण्डल अध्यक्ष ने कलेक्टर से की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…