रामनवमी पर एक साथ 7 लाइन में होंगे रामलला के दर्शन, 20 घंटे खुलेंगे पट, ORS… – भारत संपर्क

0
रामनवमी पर एक साथ 7 लाइन में होंगे रामलला के दर्शन, 20 घंटे खुलेंगे पट, ORS… – भारत संपर्क

राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला
रामनवमी के अवसर पर अयोध्या स्थित राममंदिर में रामलला के दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की शुक्रवार दोपहर बाद मणिराम दास छावनी में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. रामनवमी पर भीड़ देखते हुए श्रीराम लला के दर्शन चार की बजाय सात पंक्तियों में कराए जाएंगे. अभी तक चार लाइनों में रामलाल का दर्शन हो रहा है. 24 घंटे रामलला के दर्शन पर भी बैठक में मंथन हुआ. बैठक में यह तय हुआ कि लगभग 19 से 20 घंटे राम भक्तों के लिए रामलला का पट खुला रहेगा, जबकि तीन से चार घंटे श्रृंगार और भोग में लगेगा.
बैठक में यह तय हुआ कि रामनवमी पर नगर निगम सहित आस-पास की बाजारों में लगभग सौ एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. श्रद्धालुओं के पैर न जलें, इसके लिए मैट बिछाई जाएगी. रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के के लिए पर्याप्त पानी और ओआरएस की व्यवस्था की जाएगी.
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामनवमी के मौके पर सौ जगह एलईडी से सीधा प्रसारण होगा. रामनगरी और आसपास के प्रमुख मार्केट में एलईडी स्क्रीन के जरिए रामलला के जन्मोत्सव का किया जाएगा. सीधा प्रसारण प्रसार भारती के माध्यम से होगा.
ये भी पढ़ें

रामभक्तों के बीच बंटेगा ओआरएस
उन्होंने अयोध्या की जनता से अपील की कि अयोध्या आने वाले राम भक्तों को गर्मी के मौसम में ना पड़े और पानी की कमी नहीं हो. इसके लए अयोध्या की जनता सहयोग करें.
ट्रस्ट ने अपील की कि राम भक्त जूता और मोबाइल लेकर ना आएं. रामलला के दर्शन में समय बचेगा. राम भक्तों को गर्मी से बचने के लिए प्रबंध किया जा रहे हैं. रामलला के दर्शन मार्ग पर सुग्रीव किला से छाया की व्यवस्था की गई है. फर्श पर मैट बिछाई जाएगी. रामलला के दर्शन मार्ग पर ही 50 स्थान पर पानी की सुविधा भी राम भक्तों के लिए रहेगी. राम मंदिर ट्रस्ट गर्मी को देखते हुए राम भक्तों के बीच ओआरएस वितरित करेगा.
प्रसार भारती सीधा करेगा प्रसारण
राम मंदिर ट्रस्ट लोगों से अपील की कि रामनवमी के मौके पर प्रसार भारती सीधा प्रसारण करेगा. घर बैठे ही रामलला के जन्मोत्सव का दर्शन करें. अपने आस-पड़ोस गांव और कस्बो में रामलला का जन्मोत्सव मनाए. राम लला के दूसरे मंजिल पर भी काम शुरू करने को लेकर बैठक में मंथन हुआ.
प्रथम तल दूसरे मंजिल पर राम दरबार बनाने के लिए चर्चा हुई है. द्वितीय तल पर राम दरबार बनाने के लिए कौन चित्र बनाएगा, इसको लेकर मंथन चल रहा है. रामलला के दर्शन मार्ग पर बैठने की संक्षिप्त व्यवस्था होगी. सबको प्रसाद मिले, इसको लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. राम मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से अपील की कि 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किसी भी तरह के पास मान्य नहीं होंगे. जिन लोगों ने घर बैठे ऑनलाइन पास बनवाया है वह स्वतः निरस्त समझे.
ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र,कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि, सदस्यों में जगद्गुरु विश्व प्रसन्नतीर्थ महाराज, महंत दिनेंद्र दास, विमलेंद्र मोहन मिश्र,अनिल मिश्र, केंद्रीय गृह सचिव प्रशांत लोखंडे,जिलाधिकारी नितिश कुमार आदि उपस्थित थे. बाद में महामंत्री चंपत राय ने बैठक में लिए गए फैसलों की विस्तार से जानकारी दी.
इनपुट- अशुतोष पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क