दुखद निधन…आशा देवी शुक्ला – Dabang News- भारत संपर्क
दुखद निधन…आशा देवी शुक्ला
कोरबा। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गेंदलाल शुक्ला की धर्मपत्नी श्रीमती आशा देवी शुक्ला का निधन देर रात्रि हो गया है। वे काफी समय से अस्वस्थ थी। उनका उपचार अपोलो अस्पताल बिलासपुर में चल रहा था, जहां देर रात लगभग 1 बजे हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया।उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान अनंत इमेजिन, पुराना बस स्टैंड, कोरबा से मोती सागर पारा स्थित मुक्तिधाम के लिए निकली।