बिलासपुर जिले के दो और बदमाशों को किया गया अगले 6 महीने के…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर जिले के दो और बदमाशों को किया गया अगले 6 महीने के…- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस ने जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दो और खूंखार बदमाशो इंद्र कुमार भारद्वाज और धीरेंद्र वैश्णव उर्फ टिंकू को जिला बदर किया है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न स्थानों में दर्ज रिकॉर्ड के आधार पर दुर्दांत अपराधियों की पहचान की जा रही है। इसी दौरान पुलिस की नजर में इंद्र कुमार भारद्वाज और धीरेंद्र वैष्णव चढ़े, जिनके खिलाफ अपराध की लंबी फहरिस्त है, जिसके बाद कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी द्वारा दोनों को 24 घंटे के भीतर बिलासपुर जिले से बाहर जाने का निर्देश दिया गया है।

इस मामले में दोषी इंद्र कुमार भारद्वाज आवास पारा कोटा का रहने वाला है तो वहीं धीरेंद्र वैष्णव अटल आवास सरकंडा का रहने वाला है। उनके विरुद्ध अलग-अलग थानों में मारपीट, गुंडागर्दी गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, लूटपाट , आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धाराओं के तहत जिला दंडाधिकारी ने यह आदेश जारी किया, जिसके तहत दोनों को अगले 6 महीने तक बिलासपुर जिले के सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। बिलासपुर के अलावा यह जांजगीर चांपा, कोरबा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही और बलौदा बाजार जिले की सीमा से 6 महीने तक बाहर रहेंगे। इससे पहले बिलासपुर पुलिस ने शानू खान उर्फ जफर और हरिश्चंद्र ठाकुर उर्फ गोलू के साथ विनोद साहू को भी जिला बदल किया था।

इधर कोटा पुलिस ने भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को पड़कर जेल भेजा है। बलात्कार के आरोपी तखतपुर निवासी विनोद उर्फ बउला निर्मलकर और प्रीतम गेंदले की तलाश पुलिस कर रही थी। सूचना के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क| इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्टडी में दावा| दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं, उसे गलत तरीके से पेश किया गया… ममता कुलकर्णी… – भारत संपर्क| बिहार की राजनीति में कभी गूंजती थी आवाज, 16.9% मुस्लिम आबादी वाले राज्य में…