नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, नशीले कैप्सूल व…- भारत संपर्क
नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, नशीले कैप्सूल व टेबलेट बिक्री करने वाले 03 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा। नशे का अवैध रूप से कारोबार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों से 45320 नग नशीले कैप्सूल एवं टेबलेट कीमती रकम 2,06,294 को जप्त किया गया है। साइबर सेल और उरगा पुलिस ने अमन साण्डे 23 वर्ष बरबसपुर थाना उरगा, परमेश्वर केवट पिता 28 वर्ष साकिन खोकसा थाना नैला जिला जांजगीर-चांपा और टंकेश्वर उर्फ टिंकू राठौर 27 वर्ष साकिन सारा गांव जांजगीर चांपा को पकड़ा है। सायबर सेल कोरबा की टीम को शहर में पेट्रोलिंग दौरान के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि बरबसपुर बाईपास रोड उरगा क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध नशीला मनोत्तेजक पदार्थ रखकर बिक्री करने की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्संबंध में अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। मुखबिर के बताये स्थान पर सायबर सेल की टीम एवं उरगा पुलिस के द्वारा पहुंचकर घेराबंदी की कार्यवाही किया गया। वहां पर एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम अमन साण्डे बताया। जिसके पास से गाजरी कलर के पॉलीथिन थैली में अवैध नशीला मनोत्तेजक पदार्थ पैकेट में मिला। इस संबंध में उससे पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य दो साथियों का नाम बताया। अमन के निशानदेही पर परमेश्वर केवट टंकेश्वर उर्फ टिंकू राठौर को पकड़ने के लिए टीम रवाना हुआ। जो संदेही पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से अवैध नशीला मनोत्तेजक पदार्थ टैबलेट 45320 नग कुल कीमती रकम 2,06,294 को जप्त कर किया गया। आरोपीयों पर धारा 21 (सी) एन.डी. पी.एस. एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
बॉक्स
चार गांजा तस्कर साढ़े पांच किलो गांजा के साथ पकड़ाए
सजग कोरबा अभियान के तहत कोरबा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। सायबर सेल एवं उरगा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों के कब्जे से कुल 5 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।आरोपियों के कब्जे से मारूति इको वाहन और हीरो प्लेजर स्कूटी को भी जप्त किया गया है। जप्त गांजा की कुल कीमती 41250 रूपये, बिक्री रकम 47250 रूपए है। इको वाहन कीमती लगभग 03 लाख रूपये लाल रंग प्लेजर कीमती लगभग 20000 रूपये कुल 408500 रूपये को जप्त करने की कार्रवाई की है।आरोपीयों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पकड़े गए आरोपियों में रूप लाल यादव पिता गंगा राम यादव 32 वर्ष शाहपुर थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़, अनिकेत प्रजापति पिता समारोह राम 25 वर्ष बरपाली थाना उरगा, कमलेश अगरिया पिता समारोह राम 27 वर्ष निवासी पुलीकुंडा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ और झासू दास पिता दशरथ दास 38 वर्ष निवासी बडेगुमडा थाना घरघोडा जिला रायगढ़ शामिल है। पुलिस की टीम ने ग्राम संडैल में पहुंच कर नहर पुल के पास घेराबंदी कर रेड किया गया। जहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
 

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        