‘महंगी दुकान, फीके पकवान’, ये 3 बातें साबित करती हैं ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’… – भारत संपर्क

0
‘महंगी दुकान, फीके पकवान’, ये 3 बातें साबित करती हैं ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’… – भारत संपर्क
'महंगी दुकान, फीके पकवान', ये 3 बातें साबित करती हैं 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कुछ नया नहीं

कपिल शर्मा का नया शो

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कई सालों से अपने दर्शकों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं. हालांकि अपने करियर के दौरान उन्होंने फिल्मों में भी हाथ-पैर मारने की कोशिश की. लेकिन फिल्में तो नहीं चली, लेकिन उनका कॉमेडी शो अभी भी अच्छा चल रहा है. अब कपिल के शो का पता बदल चुका है. कॉमेडियन अपनी पूरी टीम के साथ छोटे पर्दे को छोड़कर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जाकर शिफ्ट हो गए हैं. कपिल शर्मा भी अब डिजिटल हो गए हैं.

खैर वो कहते हैं न कि बदलते वक्त के साथ खुद को भी बदल लेना चाहिए. शायद ऐसा ही कुछ कपिल शर्मा करने की कोशिश कर रहे हैं. कॉमेडियन का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर लॉन्च हो चुका है. शो का पहला एपिसोड भी रिलीज हो चुका है. साथ ही आज कपिल के शो का दूसरा एपिसोड भी आ गया है. जहां क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने कपिल के साथ खूब मस्ती-मजाक किया. लेकिन जैसे ही कपिल के शो का पहला एपिसोड सामने आया, दर्शकों को इसमें कुछ खास नजर नहीं आया. शो देखने के बाद अंदाजा हुआ कि ये तो वही पुराना कपिल का शो है. ये 5 बातें जानकर आपको भी लगेगा कि जिस तरह से शो की मार्केटिंग की गई थी, उस हिसाब से इसमें कुछ खास नहीं है.

पहला – शो में कई साल बाद सुनील ग्रोवर की एंट्री हुई थी. कपिल संग झगड़े के बाद ये पहली बार था जब दोनों साथ काम कर रहे हैं. हालांकि इस शो को हिट बनाने के लिए सुनील ने अपने झगड़े को एक पब्लिसिटी स्टंट तक बता दिया. खैर, गुत्थी के आने से उम्मीद की जा रही थी कि कुछ तो मजेदार देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं, गुत्थी की वापसी में कोई दम नहीं दिखा.

ये भी पढ़ें

दूसरा– शो में बार-बार पुराने जोक्स को रिपीट किया जा रहा है. मतलब कपिल की टीम की बातें शुरू होने से पहले ही दर्शक समझ जाते हैं कि अब वो क्या बोलेंगे. शो की टीम को स्क्रिप्ट में सुधार करने की जरूरत है.

तीसरा– कपिल के शो का सेट भी पहले से काफी बड़ा हो गया है, लेकिन इस सेट में कुछ खास क्रिएटिविटी नहीं की गई है. इसे देखकर लगता है कि टीवी से उठाकर सेट ओटीटी पर रख दिया गया है, क्योंकि ये बार-बार आपको पुराने कपिल के शो की याद दिलाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क