पति की कुछ और ही तमन्ना…पत्नी बोली अब नहीं चाहिए बच्चे; थाने पहुंचा मामला… – भारत संपर्क

0
पति की कुछ और ही तमन्ना…पत्नी बोली अब नहीं चाहिए बच्चे; थाने पहुंचा मामला… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के आगरा से बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों की मां ने पति को बिना बताए नसबंदी करवा लगी. जैसे ही पति को इस बात की भनक लगी तो उसने पत्नी को घर से निकाल दिया. जिसके बाद महिला ने पुलिस से मदद मांगी. मामला परामार्थ केंद्र पहुंचा. वहां जब पति ने पत्नी को घर से निकालने का कारण बताया तो सभी चौंक गए. पति ने बताया कि वो और बच्चे चाहता था. लेकिन पत्नी ने उसे बिना बताए नसबंदी करवा ली.
हालांकि, परामर्थ केंद्र वालों ने पति-पत्नी के बीच समझौता करवा दिया. मामला आगरा के ताजगंज इलाके का है. इरादत नगर इलाके की रहने वाली महिला की शादी 2018 में ताजगंज में हुई थी. पति तहसील में संविदा कर्मचारी है. शादी के बाद दोनों को दो बेटियां और एक बेटा हुआ. महिला ने बताया कि उसका पति और बच्चे चाहता था. जबकि, पहले से ही उनके तीन बच्चे हैं. वह और बच्चे नहीं चाहती थी. इसलिए उसने नसबंदी करवा ली. जैसे ही पति को उसने ये बात बताई तो उसे घर से निकाल दिया गया.
पत्नी ने बताया कि वो पिछले 8 महीनों से मायके में ही रह रही है. पहले महिला को लगा कि पति उसे वापस बुला लेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं तो महिला ने पुलिस से मदद मांगी. वहीं से मामला परामर्श केंद्र पहुंचा. शनिवार को काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया. समझाने पर दोनों में सुलह हो गई.
ये भी पढ़ें

पत्नी को ब्यूटी पार्लर भेज करता रहा ऐश
पति-पत्नी का एक और मामला काउंसलिंग के लिए आया. जहां पति ने अपनी ही पत्नी को धोखा दे दिया. काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि एटा के युवक की शादी 2007 में वहीं की रहने वाली युवती से हुई थी. दोनों के पांच बच्चे हुए. पत्नी ने आरोप लगाया कि पति ने दो साल पहले उसके लिए ब्यूटी पार्लर खुलवा दिया. वह सुबह से शाम तक पार्लर में रहने ली. इधर, पति घर से बाहर नहीं निकलता था. शक होने पर एक दिन पार्लर से दिन में बिना बताए वह घर आ गई. देखा कि पति अपनी भाभी के साथ कमरे में रंगरलियां मना रहा है. महिला ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में की. काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए अगली तारीख दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…