Raigarh News: घर में चार्जिंग में लगे मोबाइल की चोरी…युवक को…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: घर में चार्जिंग में लगे मोबाइल की चोरी…युवक को…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 7 अप्रैल 2024।  थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी ईमाम बाडा में एक मकान के भीतर चार्जिंग में लगे मोबाइल की चोरी कर भाग रहे युवक को रात्रि मोहल्ले के लोगों ने पकड़ा। घटना को लेकर जावेद अली (25 साल) चांदमारी ईमाम बाडा द्वारा रात्रि थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया और बताया कि दिनांक 06/04/2024 के रात्रि करीब 2 बजे घर के आंगन के दरवाजा कि खुलने की आवाज आने से नींद खुल गया।

 

आंगन तरफ निकलकर देखा तो एक व्यक्ति भागने लगा, जिस पर शंका होने पर शोर मचाते हुये उसके पीछे भागा जिसे रियापारा के पास पकड लिये, उस व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम श्याम साय पैंकरा पिता पैराग साय पैंकरा (25 साल) ग्राम तेलाईन थाना तुमला जिला जशपुर का रहने वाला जिसके पेंट के जेब में घर से चुराया वीवो कम्पनी Y16 मोबाईल (₹10,000) था । प्रार्थी जावेद अली की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 222/2024 धारा 457,380 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी श्याम साय पैकरा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है ।

Previous articleRaigarh: अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में 82 मरीजों को मिला निःशुल्क नेत्र जांच का लाभ
Next articleSarangarh News: एसडीएम से अनुमति लेकर बोर बोरिंग खनन कर सकते हैं….बिना अनुमति के खनन पर कार्रवाई की जाएगी
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस तस्वीर में कुछ तो गड़बड़ है, ढूंढ लिया तो मान जाएंगे आप हैं जीनियस!|  हमीरपुर रोड़ के पालीघाट में लगा लंबा जाम, एंबुलेंस समेत आमजन घंटों फंसे रहे – भारत संपर्क न्यूज़ …| ईरान ने फिर शुरू किया न्यूक्लियर प्रोजेक्ट, रिपोर्ट में दावा- छिपाया 10 बमों जितना… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवीन…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात बस्तर में 54 सिंचाई योजनाओं का हुआ निर्माण – भारत संपर्क न्यूज़ …