Raigarh News: 8 वीं कक्षा के नाबालिग छात्र की उसके ही 3 दोस्तों…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: 8 वीं कक्षा के नाबालिग छात्र की उसके ही 3 दोस्तों…- भारत संपर्क

दो दिन पहले हुआ था झगड़ा, होली के समय से मृतक के साथ इन तीनों का चल रहा था विवाद

भारत संपर्क न्यूज़ 08 अप्रैल। जिल के धरमजयगढ़ क्षेत्र में 8 वीं कक्षा के नाबालिग छात्र की उसके ही स्कूल के दोस्तों ने इस कदर पीटा की छात्र की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने तीनों नाबालिग छात्रों को हिरास्त में ले लिया है। पूरा मामला सिसरिंगा के पास स्थित गणेशपुर गांव की है।

इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि गणेशपुर गांव में रहने वाले 4 नाबालिग छात्रों के बीच शनिवार को पुरानी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया फिर तीन छात्रों ने मिलकर एक छात्रा की जोरदार पिटाई कर दी। जिससे छात्र को अंदरूनी चोंट लगने से उसकी सोमवार की सुबह मौत हो गई। उन्होंने बताया कि होली के समय से मृतक छात्र के साथ इन तीनो का विवाद चल रहा था, उनके बीच गाली गलौज होती थी। मृतक छात्र इन तीनों छात्रों को अपशब्द बोलता था। इस बात को लेकर दो दिन पहले शनिवार को इनके बीच मारपीट हुई थी। जिसमें तीनों ने मृतक छात्र को जोरदार पिटाई कर दी। जिसके बाद तीनों अपने अपने घर चले गए। मृतक छात्र ने घटना दिनांक को अपने घर वालों को मारपीट की जानकारी नहीं दी और जब ज्यादा दर्द हुआ तो घर वालों को इसकी जानकारी दी जिसके के बाद उसका उपचार कराया जा रहा था इसी बीच छात्र की आज सोमवार की सुबह मौत हो गई। ये सभी छात्र कक्षा 7वीं और 8वीं के छात्र हैं। मामले में पुलिस ने तीनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है जिन्हे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।

 

Previous articleRaigarh News: रेलवे लाइन में लगे कॉपर वायर की चोरी…चुराने वाले 4 आरोपी और 2 खरीददार गिरफ्तार
Next articleकांग्रेस ने गरीबों का हक छीना, 10 साल में देश ने देखी प्रगति, बस्तर में बोले पीएम मोदी
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क