कल से आरंभ हो रहा शक्ति उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्र,…- भारत संपर्क

0
कल से आरंभ हो रहा शक्ति उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्र,…- भारत संपर्क

सरकंडा स्थित श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मन्दिर में विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री रूद्र चंडी महायज्ञ,श्रीमद् देवी भागवत कथा और भगवान श्रीगणेश, हनुमान एवं भैरव जी का प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भी है। श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकंडा के पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 9अप्रैल से 17 अप्रैल तक मंदिर में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न होंगे, जिसमें देशभर के संत शामिल होंगे।

आयोजन के क्रम में 9 अप्रैल मंगलवार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को कलश यात्रा, पंचांग पूजन, यज्ञ मंडप प्रवेश, श्री मनोकामना घृत अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित, ध्वजारोहण, देव प्रतिष्ठा, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ आरंभ होगा।कलश यात्रा प्रातः 8:30 बजे निकाला जाएगा।

10 अप्रैल बुधवार को श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक नमक चमक विधि से अनुष्ठान संपन्न होगा।
14 अप्रैल को अधिवास, जलाधिवास, अन्नाधिवास, घृताधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, शय्याधिवास विधि पूर्वक संपन्न की जाएगी।
15 अप्रैल चैत्र शुक्ल सप्तमी को श्री गणेश श्री भैरव एवं हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी।
16 अप्रैल मंगलवार चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी को अग्नि स्थापना और हवन की जाएगी।
17 अप्रैल बुधवार चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि पर रूद्राष्टध्यायी हवन, और यज्ञ की पूर्णाहुति अर्पित की जाएगी एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।

मंदिर परिसर में 09 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से कथा व्यास
आचार्य श्री मुरारीलाल त्रिपाठी राजपुरोहित कटघोरा – कोरबा छत्तीसगढ़ के श्रीमुख से श्रीमद् देवी भागवत का अमृत रसपान कराया जाएगा।रूद्र चंडी यज्ञ के यज्ञाचार्य श्री गिरधारी वल्लभ झा वेदांताचार्य वैद्यनाथ धाम देवघर झारखंड के द्वारा सम्पन्न होगा।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ बगलामुखी के समक्ष मनोकामना ज्योति कलश प्रचलित की जाएगी। भवदीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क