नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की आरोपी महिला को कथित तौर…- भारत संपर्क

0
नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की आरोपी महिला को कथित तौर…- भारत संपर्क




नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की आरोपी महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगाते हुए भीम रेजीमेंट ने किया थाने का घेराव – S Bharat News























तोरवा पुलिस पर महिला आरोपी को निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगाते हुए भीम रेजीमेंट ने थाने का घेराव कर दिया। देवरी खुर्द में रहने वाली नेहा बंजारे नौकरी लगने वाले एजेंसी में जॉब कंसलटेंट के रूप में काम करती है। बताया जा रहा है कि उसके द्वारा रेलवे में नौकरी लगने के नाम पर रतनपुर निवासी आकाश भास्कर से ₹9000 कंसलटेंट शुल्क लिया गया था। डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी जब आकाश को नौकरी नहीं मिली तो उसने नीलम बंजारे से संपर्क किया। आकाश भास्कर के अनुसार नेहा उसे टरकाने लगी। इसके बाद उसने नीलम बंजारे और प्रिंस बंजारे के खिलाफ तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कर दी। तोरवा पुलिस 6 अप्रैल को शिकायत के बाद आरोपी नीलम बंजारे को पड़कर थाने ले आई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नीलम बंजारे को महिला आरक्षक के साथ घर जाकर दस्तावेज लाने को कहा था लेकिन नीलम बंजारे अकेले ही जाने की जिद पर अड़ी रही। शिकायत करने वाले दोनों युवक रात 8:00 बजे थाने से चले गए लेकिन नीलम बंजारे ने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया और थाने में ही बैठी रही।

इधर नीलम बंजारे के समर्थन में भीम रेजीमेंट के सदस्यो ने तोरवा थाने का घेराव करते हुए आरोप लगाया कि तोरवा पुलिस ने नीलम बंजारे को निर्वस्त्र कर पीटा है तो वहीं उन्होंने कहा कि नियमानुसार किसी भी महिला को शाम 6 बजे के बाद थाने में नहीं रखा जा सकता लेकिन पुलिस ने उसे जोर देकर थाने में बिठा कर रखा । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तोरवा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिए हैं। इस मामले में पुलिस अपनी सफाई दे रही है और सारा दोष निलम बंजारे पर ही थोपा जा रहा है तो वही धोखाधड़ी की आरोपी महिला के समर्थन में भी रेजीमेंट के सदस्य दबाव बनाते दिख रहे हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों…| VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …