Raigarh News: धूमधाम के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार…गले लगाकर…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: धूमधाम के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार…गले लगाकर…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 11 अप्रैल 2024। गुरूवार को शहर में मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह ईदगाह व मस्जिदों में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गई और अमन चैन की दुआएं मांगी गई। साथ ही एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी गई।

विदित हो कि रमजान का माह शुरू होते ही मुस्लिम भाई बहनों के द्वारा पूरे महिने भर रोजा रखकर ईबादत की जा रही थी। एक माह रोजा रखने के बाद बुधवार की शाम को चांद का दीदार किया गया। जिसके बाद से ईद की बधाईयों का दौर भी शुरू हो गया। गुरूवार की सुबह घड़ी चौक स्थित ईदगाह में सुबह सात बजे व शाही ईदगाह चांदमारी में साढ़े आठ बजे ईद की नमाज अदा की गई।

हर किसी ने अमन चैन की दुआएं मांगी और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं दी। वहीं ईद पर्व में संेवाईयों का भी अपना अलग महत्व है। ऐसे में करीब पखवाड़े भर पहले से सेंवाईयों की दुकानें भी शहर व मुस्लिम मोहल्लों में सज गई थी। जहां ईद से पहले दिन जमकर सेंवाईंयो की बिक्री हुई और ईद में सेंवाईयों की मिठास से सभी के मुंह मीठे किए गए और गले लगाकर ईद की बधाईंया भी दी गई।

Previous articleCG News: नदी में लगाने वाली थी छलांग…पुलिस ने हाथ पकड़कर निकाला बाहर… पुलिस की तत्परता से बची युवती की जान
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क