Raigarh News: जंगल में हाथी देख बाईक छोड़कर भागे ग्रामीण…हाथियों…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: जंगल में हाथी देख बाईक छोड़कर भागे ग्रामीण…हाथियों…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 11 अप्रैल 2024। वनमंडल धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत सरिया नाला के ऊपर मुख्यमार्ग किनारे गुरूवार की शाम करीब 5 बजे हाथियों की हलचल से मुख्य मार्ग बंद सा हो गया सड़क के दोनों छोर में जाम की स्थिति बन गई।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की शाम करीब 5 बजे उस वक्त मुख्यमार्ग सरियानाला के ऊपर 368 कक्ष क्रमांक के जंगल किनारे सड़क में भागमभाग की स्थिति देखी गई उसी बीच दो बाईक सवार अपनी मोटरसाइकल उसी जंगल के अंदर छोड़कर जैसे तैसे जान बचाकर भागने में कामयाब हो गए। जब इस बात की जानकारी लोगों को हुई तो माहौल और गड़बड़ा गया और लोग डरने लगे इसी बीच सूचना पर मौके पर पहुंची वन अमला की टीम व हाथी मित्रदल और संबंधित चैकीदार सड़क में तैनात गए होकर और लोगो को समझाइस देने लगे। ताकि हाथी से किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित न हो और लोग सुरक्षित मार्ग से आवाजाही कर सकें।धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत मुख्य मार्ग 368 कक्ष क्रमांक जंगल मे क्रोन्धा निवासी दो बाईक सवार बड़ी मुश्किल से जान बचाकर जंगल से निकले हैं उनका कहना है, क्रोन्धा चैक में मौजूद चेक पोस्ट की वजह से डरकर हम जंगल रास्ता अपना रहे थे तभी हाथियों के दल से सामना हो गया जैसे ही यह खबर सड़क में आई उसके बाद वहाँ जबरदस्त भय का माहौल बन गया सड़क के दोनों छोर में लोग थम से गए वहीं चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर बनाए गए चेक पोस्ट में मौजूद हाथी मित्रदल व निरीक्षण में तैनात पुलिस कर्मी और कर्मचारी भी सख्ते में आ गए और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठी ही गई जिन्हें मौजूद कर्मचारी व चैकीदारों द्वारा समझाइस दिया जाने लगा ताकि हाथी से किसी भी तरह की अनहोनी घटना न हो।

बहरहाल देर शाम बाद हाथियो के लोकेशन से संतुष्ट होने के बाद सड़क में रुके राहगीरों को शांतिपूर्ण ढंग से रवाना किया गया ।बताया जा रहा है अभी भी हाथियों का दल उसी जंगल के आस पास विचरण कर रहे हैं जो कह सकते हैं कहीं न कहीं प्रभावित क्षेत्रवासियों के लिए खतरे की घंटी है।

Previous articleRaigarh News: कार चालक ने बाईक सवार दो युवकों को मारी टक्कर…उपचार के दौरान एक युवक की मौत, दूसरे का उपचार जारी
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क