7 किलो गांजा के साथ जबलपुर के चार तस्कर पकड़े गए, महिला की…- भारत संपर्क

0
7 किलो गांजा के साथ जबलपुर के चार तस्कर पकड़े गए, महिला की…- भारत संपर्क

तारबाहर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले चार अंतर राज्यीय तस्करो से 7 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 1 लाख 21000 रु है। पुलिस को सूचना मिली थी कि 12 खोली हनुमान मंदिर के पास चार व्यक्ति बाहर से गांजा लेकर बेचने के लिए ट्रेन से दूसरे शहर जाने का प्रयास कर रहे हैं । सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा तो उनके कब्जे से 6.970 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत 1 लाख 21 हजार रुपये है। पुलिस ने इस मामले में जबलपुर निवासी किशन कछवाहा, हर्षित अग्रवाल, शिवम केसरवानी और साहिल पटेल को गिरफ्तार किया है।

इधर कोनी पुलिस ने महिला के साथ गाली गलौज और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पौसारा कोनी निवासी मनताजन सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। महिला ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह 27 मार्च की सुबह 8:00 बजे नहाने के लिए तालाब गई थी तभी मनताजन सूर्यवंशी उसके पास आया और गंदी-गंदी गालियां देने लगा। इतना ही नहीं उसने बुरी नीयत से महिला के साथ आपत्तिजनक हरकत की और उसकी साड़ी को पड़कर खोलने का प्रयास करने लगा। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने मनताजन सूर्यवंशी को पड़कर थाने ले गयी, जिसके खिलाफ धारा 294 506 354 का मामला दर्ज किया गया।

इधर तोरवा थाना क्षेत्र के लाल खदान परिया पारा में रहने वाले ट्रक ड्राइवर जग्गू दास मानिकपुरी के मकान में उस वक्त चोरी हो गई, जब जग्गू दास मकान में अकेला सो रहा था। रात करीब 11:30 से लेकर सुबह 5:00 के बीच कर घर की दीवार फांद कर चोर घुसे और घर में मौजूद अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे चांदी सोने के जेवर और नगद 97 हजार रुपए ले गए ।चोरों ने यहां करीब ढाई से तीन लाख की चोरी को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क