Raigarh News: कार चालक ने बाईक सवार दो युवकों को मारी…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कार चालक ने बाईक सवार दो युवकों को मारी…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 11 अप्रैल 2024। रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम तेज रफ्तार कार चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य का उपचार जारी है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र जितेन्द्र सिदार गांव के मोहन सिदार के साथ डिसकव्हर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 14 एमए 5838 से ग्राम ढाप से बगुडेगा जा रहे थे। इस बीच शाम करीब 04 बजे पतरापारा पहुंचे ही थे कि पत्थलगांव की तरफ से आ रहे इनोवा वाहन क्रमांक सीजी 04 केएक्स 5695 के चालक चालक सूरज राव के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते मोटर सायकल को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे जितेन्द्र सिदार के सिर पीछे, दाहिने पैर में एवं मोहन सिदार के दाहिने पैर जांघ एवं सिर में चोंट आई। साथ ही मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया। जितेन्द्र सिदार एवं मोहन सिदार को इनोवा वाहन चालक द्वारा उठाकर ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल लैलूंगा में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान जितेन्द्र सिदार की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल मोहन सिदार का उपचार जारी है।

बहरहाल लैलूंगा पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए, 337 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Previous articleRaigarh News: 30 हजार से अधिक मनरेगा श्रमिकों ने कार्यस्थल पर ली 7 मई को मतदान की शपथ
Next articleRaigarh News: जंगल में हाथी देख बाईक छोड़कर भागे ग्रामीण…हाथियों के भय से मुख्य मार्ग हुआ जाम!
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क| इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्टडी में दावा| दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं, उसे गलत तरीके से पेश किया गया… ममता कुलकर्णी… – भारत संपर्क| बिहार की राजनीति में कभी गूंजती थी आवाज, 16.9% मुस्लिम आबादी वाले राज्य में…