काम की तलाश में बिलासपुर आए मजबूर संपत्ति के साथ लूटपाट करने…- भारत संपर्क

0
काम की तलाश में बिलासपुर आए मजबूर संपत्ति के साथ लूटपाट करने…- भारत संपर्क

दल्ली राजहरा निवासी निशा खान अपने पति भुवनेश्वर मानिकपुरी के साथ काम की तलाश में बिलासपुर आई थी । यह दोनों बुधवारी बाजार के पास मोहम्मद रोशन होटल में गए थे । इस दौरान टपरा होटल के मलिक मोहम्मद रोशन ने अपने साथी दिनेश के साथ मिलकर इस मजबूर दंपति के साथ मारपीट की और उनके ₹4000 लूट लिए। इतना ही नहीं उनका ₹2000 कीमती चश्मा भी इन बदमाशों ने छीन लिया।

एक तो पहले से ही मजबूर यह लोग काम की तलाश में बिलासपुर आए थे, मजबूर की मदद करने की बजाय उनके साथ लूटपाट के इस मामले ने इंसानियत को शर्मसार किया। इसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को ढूंढना शुरू किया । पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों ही लुटेरे गणेश नगर निवासी मोहम्मद रोशन और अनूपपुर निवासी दिनेश प्रसाद पनिका को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के पास से लूट की रकम में से 2470 रुपए ही बरामद हो पाए हैं।

इधर सिरगिट्टी पुलिस ने भी मोबाइल चोर को पकड़ा है । ऊधो नगर तोरवा में रहने वाले राहुल देव पात्रे का मोबाइल 10 अप्रैल की रात किसी ने पार कर दिया था, मोबाइल की कीमत ₹10000 बताई गई। पुलिस ने घटनास्थल और गवाहों के साथ पूछताछ के आधार पर संदेही दीपक बघेल को ढूंढना शुरू किया तो वह गणेश नगर के पास छुपा मिला। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास चोरी किया हुआ वीवो मोबाइल मिल गया। पुलिस ने चोरी के मामले में आदतन चोर गणेश नगर चूचुहिया पारा निवासी दीपक बघेल उर्फ सब्बू को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…