Raigarh News: शहर के सभी वार्डों में हुआ श्रद्धा व भव्यता से…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: शहर के सभी वार्डों में हुआ श्रद्धा व भव्यता से…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 14 अप्रैल 2024। चैत्र नवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर शहर की खड्गधारिणी गरबा समिति की मातृशक्तियों ने पंचमी तिथि को शहर के सभी वार्डों में दुर्गा चालीसा पाठ करने का आह्वान शहर की सभी सनातनी हिंदू मातृशक्तियों व बेटियों से किया था। इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर की मातृशक्तियों व बेटियों ने भी पंचमी महापर्व की खुशी में श्रद्धा व उत्साह से माता दुर्गा का चालीसा पाठ किया। जो ऐतिहासिक एवं यादगार बन गया।

तीन हजार मातृ शक्तियों ने किया पाठ 

वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए खड्गधारिणी गरबा समिति की संरक्षिका श्रीमती अनुषा कातोरे का कहना है कि सभी मातृ शक्तियों को अपनी संतानों को दुराचारियों एवं अत्याचारियों से बचाने, संतानों में सुविचार, आत्मरक्षा एवं परोपकार हेतु प्रेरित व जागृत हों, उनके विचारों में भगवान कार्तिकेय जैसा आचरण हो ऐसा माता रानी से आशीर्वाद लेने हेतु एवं सनातनी हिंदू परिवार सुख शांति समृद्धि तथा सुविचार समाज में चारों ओर फैले इन्हीं सनातनी पवित्र विचारों से हमारी सभी मातृ शक्तियों एवं बेटियों ने दुर्गा चालीसा का पाठ पूरी निष्ठा एवं भक्ति भाव से किया। जिसकी भव्यता पूरे रायगढ़ शहर में दिखी। इसके लिए खड्गधारिणी गरबा समिति की ओर से समस्त महिला समितियां विभिन्न सामाजिक महिला संगठनों एवं मातृ शक्तियों का सहयोग हेतु धन्यवाद देती हैं।वहीं एक ही दिन में शहर के 48 वार्डों में लगभग तीन हजार से अधिक मातृ शक्तियों ने दुर्गा चालीसा का पाठ पांच हजार बार किया।

इन वार्डों में हुआ भव्यता से पाठ 

उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने एवं भव्य बनाने में विभिन्न समितियां दुर्गा मंदिर, सुभाष चौक, दुर्गा मंदिर, केवड़ा बाड़ी गायत्री मंदिर, हंडी चौक, समर्पण कुंज, राजीव नगर, दुर्गा मंदिर, बोल दादा शिव मंदिर छाता मुड़ा, राम मंदिर रामगुड़ी पारा, गांधीगंज राम मंदिर, बांझीन पाली शिव मंदिर अतरमुड़ा, संतोषी मंदिर छाता मुड़ा एवं रायगढ़ के विभिन्न मंदिरों में पूरे श्रद्धा भाव से किया गया। इनके समस्त मातृ शक्तियों एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भाइयों का सहयोग रहा तथा आने वाले समय में भव्य रूप से भव्य रूप से करने का प्रयास रहेगा।

इनका रहा योगदान 

खड्गधारिणी गरबा समिति की संरक्षिका समिति अनुषा कातोरे, श्रद्धा ताम्रकार, स्नेहा तिवारी दास, आरती तिवारी, सुजाता साहू, सारिका कलमकार, अनीता नायक, नेहा तिवारी, अमृता सांवरिया सोनिया जायसवाल, ममता यादव, किरण चौहान, सुषमा बबली, रोनी भाभी, अंजना चेतन, संगीता गहलोत, स्नेह लता अनीता राठौर, पार्वती पटेल, त्रिवेणी चंद्र, उमा, शशि शर्मा निधि तिवारी, मीना डालमिया, मनोरमा अग्रवाल, हेमलता पटेल, संतोषी यादव, उमा समस्त मातृ शक्तियों की सक्रियता एवं मेहनत से यह आयोजन सफल रहा। वहीं इसकी जानकारी खड्ग धारणी गरबा समिति की श्रीमती प्रियंका भट्ट ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क