नौकरी का सपना टूटा, कर्जे में जिंदगी… ईरान इजराइल जंग से UP के लोग मायूस … – भारत संपर्क

0
नौकरी का सपना टूटा, कर्जे में जिंदगी… ईरान इजराइल जंग से UP के लोग मायूस … – भारत संपर्क

ईरान-इजराइल के बीच जंग शुरू होने से इन भारतीयों को हो रहा नुकसान
ईरान और इजराइल में बड़े तनाव और जंग के बीच केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को दोनों देशों की यात्रा न करने की सलाह दी है. इस एडवाइजरी ने इजराइल में नौकरी के लिए चुने गए बाराबंकी के सैकड़ों कारीगरों की चिंता बढ़ा दी है. इन लोगों को व्हाट्स ऐप के जरिए मैसेज मिला है कि विदेश मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक इजराइल की किसी भी तरह की यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. उन्हें अगले आदेश के आने तक इंतजार करने की सलाह भी दी गई है.
इस एडवाइजरी के बाद इन सभी का भविष्य अधर में लटक गया है, क्योंकि यहां अच्छी कमाई न होने के चलते यह सभी लोग इजराइल जा रहे थे. किसी ने कर्ज लिया तो किसी ने जमीन तक गिरवी रख दी. कई लोगों ने घर में रखे जेवर तक बेच दिये हैं. इसीलिये यह सभी युद्ध के खतरे के बीच भी इजराइल जाना चाहते हैं. जिससे वहां कमाई करके अपने परिवार की स्थिति सुधार सकें.
बाराबंकी जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर विकासखंड देवा में जगदीशपुर गांव स्थित है. यहां के करीब 35 युवाओं का चयन इजराइल जाने के लिए हुआ था. इन सभी ने इजराइल जाने के लिए फ्लाइट के टिकट भी बुक करवा लिए थे. इन सभी ने इजराइल जाने के लिए व्यवस्था जुटाने के लिए कई तरह के प्रयास किए हैं जिसमें किसी की जमीन बिकी तो किसी के गहने. किसी ने तो कर्ज का बोझ भी अपने ऊपर लाद लिया है. ऐसे में इन मजदूरों को समझ नहीं आ रहा आखिर वह इन सब परिस्थितियों से कैसे निपटेंगे.
ये भी पढ़ें

कर्जे में डूबा परिवार
रहवासी चंदन सिंह ने बताया कि उन्होंने बीएससी तक की पढ़ाई की है. काफी कोशिशों के बाद जब नौकरी नहीं मिली तो वह राजमिस्त्री का काम करने लगे. इसी काम से वह अपनी और अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाते हैं. यहां मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से हर महीने 10 से 15 हजार रुपए ही कमा पाते हैं. जब उन्हें पता चला कि इजराइल में नौकरी के लिए टेस्ट हो रहे हैं और वहां हर महीने 1 लाख 37 हजार रुपये वेतन मिलेगा. तो पंजीकरण के लिए उधार पैसे लिये. सारे कागज पूरे कराए और फ्लाइट का टिकट भी करवाया. इन सब में उनका काफी पैसा खर्च हो चुका है. ऐसे में अगर उन्हें इजराइल जाने को नहीं मिला तो उधारी चुकाने के लिये अपनी जमीन-जायजाद बेचनी पड़ जाएगी.
कैसे भरेंगे ब्याज की रकम
गांव के आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर यह सभी काम किए हैं. 18 अप्रैल को उनकी दिल्ली से फ्लाइट थी. लेकिन 13 अप्रैल की शाम को उन्हें फोन करके बताया गया कि अभी इजराइल नहीं जाना है. अगले आदेश तक इजरायल के लिए कोई यात्रा नहीं कर सकेंगे. ऐसे में अब हम लोगों यह चिंता सता रही है कि ब्याज पर ली गई रकम को वह कैसे वापस करेंगे. यहां वह स्टील बेचने का काम करते हैं, जिससे बड़ी मुश्किल से गुजारा चल रहा है.
रोजी रोटी चलाना मुश्किल
वहीं प्रदीप सिंह ने बताया कि वह भी राजमिस्त्री हैं. यहां रोजी-रोटी चलाना मुश्किल है. इसलिये हम लोग अपनी जान खतरे में डालकर भी इजराइल जाना चाहते हैं. श्रम विभाग में पंजीकरण करवाया. चरित्र प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस और कई दूसरे कागजात बनवाये. इसके बाद फ्लाइट के टिकट और एनएसडीसी में पंजीकरण भी करवाया. ऐसे में फ्लाइट रद्द होने के बाद उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…| RRB Technician Admit Card: रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे…| IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…