श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सदर बाजार में मनाया गया रामनवमी…- भारत संपर्क

0
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सदर बाजार में मनाया गया रामनवमी…- भारत संपर्क

आज प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सदर बाजार स्थित रामनवमी के पावन अवसर पर राम लला की दोपहर 12:00 आरती की गई कन्या पूजन किया गया रामनवमी के पावन अवसर पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया भगवान को विशेष भोग लगाया गया आज भगवान के भोग में पुलाव, मीठा चावल, नमकीन चावल, पनीर की सब्जी, आलू गोभी सब्जी, भजिया, करेले की सब्जी,रायता, मीठी बूंदी, आमरस, नींबू का शरबत, छोले आलू सब्जी, राजगीर हलवा ,सूजी हलवा,और भी वंजनो का भोग लगाया गया ।भंडारा किया गया भक्तगणों ने कन्या पूजन के बाद कन्याओं को भोजन और अनेक प्रकार के उपहार भेट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क