अगले 2 सालों में ये 10 धांसू फ्रेंचाइजी फिल्में आने वाली हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर… – भारत संपर्क

0
अगले 2 सालों में ये 10 धांसू फ्रेंचाइजी फिल्में आने वाली हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर… – भारत संपर्क
अगले 2 सालों में ये 10 धांसू फ्रेंचाइजी फिल्में आने वाली हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देंगी!

ये धांसू फ्रेंचाइजी फिल्म मचाने वाली हैं धमालImage Credit source: Social Media

हर साल बड़े पर्दे पर कई फिल्में लगती हैं. कुछ बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख देती हैं, तो कुछ बुरी तरह से पिट जाती हैं. पर इनमें से कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनकी कहानी दिल जीत लेती हैं. ऐसा लगता है मानों कहानी खत्म ही नहीं होती, बस चलती जाती. ऑडियंस की मन की बात को मेकर्स लंबे वक्त से समझते आए हैं, इसलिए यहां फिल्में रिलीज हुए कुछ दिन नहीं होते और इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया जाता है. अब बीते साल की बात ले लीजिए. कई फिल्में आईं, जिसमें शाहरुख खान ने खूब गदर काटा. वहीं रणबीर कपूर ने साल खत्म होते-होते पैसे पीटे. अब इसके सीक्वल पर बड़े-बड़े अपडेट आने लगे हैं

कई फिल्मों के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही हैं. कुछ पिक्चरों पर काम हो रहा है, जबकि कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है. आइए आपको उन 10 फ्रेंचाइजी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो अगले 2 में बॉक्स ऑफिस पर खूब भौकाल काटने वाली हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक, कई बड़े सुपरस्टार्स का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें

1. पठान 2: शुरुआत 2023 के बॉक्स ऑफिस ‘किंग’ शाहरुख खान से कर लेते हैं. चार साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘पठान’ से वापसी की और गर्दा उड़ा दिया. उनकी कमबैक फिल्म ने 1000 करोड़ का कारोबार करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आईं थी. अब एक साल ही हुए थे कि, इसके सीक्वल की चर्चा शुरू हो गई. ‘पठान 2’ YRF स्पाई यूनिवर्स की आठवीं फिल्म होगी. कुछ वक्त पहले पता लगा था कि, ‘पठान 2’ में भी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार हो चुकी है. इसे 325 करोड़ के भारी बजट में बनाया जा रहा है.

2. वेलकम टू द जंगल: अक्षय कुमार के खाते में इस वक्त कई फिल्में हैं. इन्हीं में से एक ‘वेलकम टू द जंगल’ भी है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं इसे इंडिया की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट 20 दिसंबर, 2024 बताई जा रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, तुषार कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता दिखेंगे. वहीं पिक्चर को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं.

3. भूल भुलैया 3: कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ इसी साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है. फिलहाल इसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग चल रही है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नजर आने वाली हैं. ये पिक्चर पहले के दो पार्ट से ज्यादा जबरदस्त होने वाली है. इसकी वजह है वो स्टार्स, जिनकी फिल्म में वापसी हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि, इस बार रूह बाबा की मुसीबत बढ़ाने के लिए दो-दो मंजुलिका होंगी.

4. एनिमल पार्क: साल 2023 के आखिरी महीने में रणबीर कपूर की ये फिल्म आई. इस फिल्म ने पहले ही दिन से दुनियाभर में ऐसा भौकाल काटा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. बॉबी देओल और रणबीर कपूर की टक्कर लोगों को खूब पसंद आई. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 915 करोड़ छापे. एक महीने बाद ही फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया गया, जो है- एनिमल पार्क. ऐसा कहा जा रहा है पार्ट 2 में सेम ही एक्टर्स नजर आने वाले हैं, यानी ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे. वहीं रणबीर और वांगा के पहले से कमिट प्रोजेक्ट्स पर काम खत्म होने के बाद इसकी शूटिंग शुरू होगी.

5. वॉर 2: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की एंट्री हुई है, जो कबीर की मुसीबत बढ़ाने वाले हैं. ऋतिक फिल्म की शूटिंग काफी पहले ही शुरू कर चुके थे. हाल ही में टीम के साथ जूनियर NTR जुड़े हैं. इन दिनों दोनों के एक्शन सीन्स शूट हो रहे हैं. इसका पहला पार्ट साल 2019 में आया था. फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. इसे लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

6. सिंघम अगेन: अजय देवगन और रोहित शेट्टी की इस फिल्म का हर किसी को इंतजार है. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ समेत कई सितारे नजर आ रहे हैं. वहीं अर्जुन कपूर विलेन बने हैं. फिल्म को पहले 15 अगस्त को लाने की तैयारी थी. पर अब पता लगा कि, मेकर्स इसकी रिलीज डेट आगे खिसकाने की प्लानिंग कर रहे हैं. दिवाली पर इसका कार्तिक आर्यन की फिल्म से क्लैश हो सकता है.

7. स्त्री 2: 2018 में आई फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म का ऐलान साल 2023 में ही कर दिया गया था. फिल्म की लगभग शूटिंग पूरी हो भी चुकी है. इस हॉरर-कॉमेडी को अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म इसी साल 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

8. डॉन 3: फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की जोड़ी फाइनल हुई है. इस फिल्म को ग्लोबल एक्शन थ्रिलर बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है. फिल्म का बजट 275 करोड़ रुपए तय हुआ है. पर इसमें प्रिंट एंड एडवर्टाइज़िंग कॉस्ट शामिल नहीं है. फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त में शुरू होनी है. वहीं साल 2025 में इसे रिलीज कर दिया जाएगा.

9. नो एंट्री: अनीस बज्मी जल्द नई कास्ट के साथ इस कॉमेडी फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं. इसमें अर्जुन कपूर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘नो एंट्री’ सीक्वल की शूटिंग दिसंबर 2024 में शुरू होगी. वहीं अगले साल फिल्म को सिनेमाघरों में उतारने की प्लानिंग है.

10. दृश्यम 3: ये अजय देवगन की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है. दोनों ही इंस्टॉलमेंट को जनता का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. अब इसका तीसरा पार्ट बनने की खबरें हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल होने की बातें सामने आ रही हैं. फिलहाल शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली तक कोई बचाने वाला नहीं होगा… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फिर लगाई बि… – भारत संपर्क| Bihar Voter List Revision: तेजस्वी की खुली धमकी और SIR पर प्रहार… वोटर…| गोली से शुरू जंग फाइटर जेट तक पहुंची… कंबोडिया vs थाईलैंड की क्या है कहानी? – भारत संपर्क| बेंगलुरु भगदड़: बुरी तरह फंस गई RCB, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत – भारत संपर्क| *पत्थलगढ़ी प्रभावित क्षेत्र के ढेंगूरजोर नाला को पैदल पार कर विधायक रायमुनि…- भारत संपर्क