जब धर्मेंद्र ने गुस्से में तमतमाकर चला डाली थी अमिताभ बच्चन पर असली गोली, मरते… – भारत संपर्क

0
जब धर्मेंद्र ने गुस्से में तमतमाकर चला डाली थी अमिताभ बच्चन पर असली गोली, मरते… – भारत संपर्क
जब धर्मेंद्र ने गुस्से में तमतमाकर चला डाली थी अमिताभ बच्चन पर असली गोली, मरते-मरते बचे थे महानायक

फिल्म शोले की एक तस्वीर

बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार और दोनों ही आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. ये सितारे कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन हैं. दोनों सितारों को हिंदी सिनेमा का बड़ा हिस्सा माना जाता है. साल 1975 में आई रमेश सिप्पी की फिल्म शोले में दोनों ने साथ में काम भी किया था. ये फिल्म उन यादगार फिल्मों में से एक है, जिसे देखना और जिससे जुड़े किस्सों के बारे में जानना, आज भी लोग पसंद करते हैं. हिंदी सिनेमा की आइकोनिक पिक्चर शोले को दर्शकों का खूब प्यार मिला.

ये फिल्म जब पर्दे पर रिलीज हुई तो लोग धर्मेंद्र और अमिताभ की दोस्ती की कसमें खाने लगे. ‘जय और वीरू’ ये दोनों नाम घर-घर में मशहूर हो गए थे. यही वो फिल्म थी जिसकी शानदार सक्सेस के बाद अमिताभ बच्चन के नाम के साथ सुपरस्टार का टैग लग गया था. रमेश सिप्पी को इस फिल्म को बनाने में ढाई साल का लंबा वक्त लगा था. इस पिक्चर को बनाते वक्त फिल्म की टीम और स्टार्स को कई अलग-अलग घटनाओं से भी गुजरना पड़ा. एक बार तो धर्मेंद्र शूटिंग के दौरान इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने अमिताभ बच्चन पर असली गोली तक चला दी थी.

जब धर्मेंद्र ने चला दी थी असली गोली

यूं तो इस आइकोनिक पिक्चर में सभी के किरदारों को खूब पसंद किया गया. फिर चाहे वो बसंती का किरदार हो या फिर ठाकुर का. लेकिन जय और वीरू फिल्म शोले की जान थे. इनकी दोस्ती पर फिल्म की कहानी थी. फिल्म के गाने और डायलॉग्स को भी काफी पसंद किया गया. लेकिन फिल्म में एक सीन के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सभी का हाल बेहाल हो गया था. दरअसल फिल्म के लास्ट में एक सीन था. जहां गब्बर अपने गुंड़ों के साथ ठाकुर से लड़ाई करने की तैयारी करता है. इस सीन में जान फूंकने के लिए डायरेक्टर ने कुछ असली गोलियां भी मंगवाई थीं.

ये भी पढ़ें

वहीं शोले के क्साइमैक्स में एक सीन था जहां धर्मेंद्र को नकली गोलियां चलानी थीं. जब ये सीन शूट किया जा रहा था तो डायरेक्टर को एक परफेक्ट शॉट नहीं मिल रहा था. जिसके चलते वह बार-बार धर्मेंद्र से सीन शूट करवा रहे थे. हालांकि बार-बार टेक लेने पर एक्टर को गुस्सा आने लगा था. जब चौथी बार धर्मेंद्र को फिर से सीन शुरू करने के लिए एक्शन कहा गया था तो उन्होंने अनजाने में अपनी बंदूक में पास रखी असली गोली भरी और अमिताभ पर चली दी. अमिताभ बच्चन की किस्मत अच्छी थी और गोली उनके कान के पास गुजर गई. बिग बी मरते-मरते बच गए. ये किस्सा अमिताभ बच्चन ने खुद ”केबीजी’ के सेट पर सुनाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली तक कोई बचाने वाला नहीं होगा… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फिर लगाई बि… – भारत संपर्क| Bihar Voter List Revision: तेजस्वी की खुली धमकी और SIR पर प्रहार… वोटर…| गोली से शुरू जंग फाइटर जेट तक पहुंची… कंबोडिया vs थाईलैंड की क्या है कहानी? – भारत संपर्क| बेंगलुरु भगदड़: बुरी तरह फंस गई RCB, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत – भारत संपर्क| *पत्थलगढ़ी प्रभावित क्षेत्र के ढेंगूरजोर नाला को पैदल पार कर विधायक रायमुनि…- भारत संपर्क