चित्रकूट में सुहागरात के दिन गायब हुई दुल्हन, फिर दूल्हे ने कह दी ये बड़ी ब… – भारत संपर्क

0
चित्रकूट में सुहागरात के दिन गायब हुई दुल्हन, फिर दूल्हे ने कह दी ये बड़ी ब… – भारत संपर्क

शादी के दौरान दूल्हा दुल्हन
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में शादी से विदा होकर ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन मौका पा कर सोने चांदी के जेवरात और 30 हजार की नकद लेकर फरार हो गई है. जिससे दूल्हे पक्ष में हड़कंप मच गया है. मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के कपूरी गांव का है जहां अशोक नाम के युवक की शादी मऊ तहसील के शिकरी गांव की रहने वाली निशा नाम की युवती से तय हुई थी. शादी तय होने के साथ ही 18 अप्रैल डेट भी फिक्स हो गई.
बस फिर क्या था 18 अप्रैल को दूल्हा अशोक कुमार बड़े ही धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ बरात लेकर दुल्हन निशा के घर पहुंचा. नेगचार के साथ शादी भी संपन्न हुई थी और अगले दिन बारात विदा होकर दुल्हन को लेकर वापस घर लौट आई. दूल्हे पक्ष के लोग आगे की रस्मों को पूरा करने पर जुटे हुए थे तभी रात करीब 8 बजे दुल्हन जेवरों और 30 हजार की नकद लेकर पीछे के गेट से फरार हो गई. जब लड़के पक्ष के परिजन नेगचार के लिए दुल्हन को कमरे में लेने के लिए पहुंचे तो दुल्हन गायब थी. उन्होंने जेवरों से भरे बक्से को देखा तो जेवर और नकद गायब थे.
पीड़ित दूल्हे और उसके परिजनों ने दुल्हन को ढूंढने की बहुत कोशिश की. उसका कहीं सुराग नहीं लगा, जिसके बाद पीड़ित दूल्हे ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन के माता-पिता से पूछताछ की. पीड़ित दूल्हे का कहना है कि उसकी दुल्हन ने क्यों ऐसा किया उसे नहीं पता. शादी के पहले उसकी बात होती थी उसने कभी उससे कुछ नहीं कहा.
बरात के लौटने के बाद दुल्हन लगातार फोन पर बात कर रही थी और कह रही थी कि वह अपने घर पर बात कर रही है. रात में मौका पाकर जेवर और नकद लेकर दुल्हन गायब हो गई. वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि दूल्हे पक्ष की तरफ से दुल्हन के जेवर और नकद लेकर फरार होने की सूचना मिली है. पुलिस को आशंका है कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही मामले की जांच के बाद आरोपी दुल्हान को पकड़ लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…| RRB Technician Admit Card: रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे…| IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क