UP: RO ARO पेपर लीक मामले में STF ने 4 आरोपियों को दबोचा, स्ट्रांग रूम से ख… – भारत संपर्क
चार आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार परीक्षा पेपर लीक को लेकर बेहद सख्त है. पेपर लीक करने वाले आरोपियों और गिरोह को लगातार भंडाफोड़ किया जा रहा है. यूपी एसटीएफ ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार आरोपियों के नाम शरद सिंह पटेल, अभिषेक शुक्ला, कमलेश पाल और अर्पित विनीत है.
यूपी एसटीएफ ने इन आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों ने मिल कर परीक्षा सेंटर के स्ट्रांग रुम से पेपर की फोटो खींच कर उसे बेचा था. यूपी लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 11 फरवरी को करवाई थी.
रविवार को गिरफ्तार हुए चार आरोपियों में से शरद सिंह पटेल पेपर लीक के एक दूसरे मामले में पहले भी जेल जा चुका है. वहीं, अब उसका नाम RO-ARO पेपर लीक मामले में सामने आया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें
कैश, मोबाइल और कई कागजात भी बरामद
आरोपियों के पास से भारी मात्रा में कैश, मोबाइल और कई कागजात बरामद किए गए हैं. उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सभी आरोपियों को कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है. पेपर लीक मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है. चारो आरोपियों पर कौशांबी जिले के मंझनपुर थाने केस दर्ज किया गया है. मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.
ऐसे किया पेपर लीक
पुलिस की जांच में पता चला कि लीक हुए पेपर को कमलेश पाल ने वॉट्सएप पर सौरभ शुक्ला को भेजा था. इसके बाद वहां से चला गया. शौरभ शुक्ला ने इस पेपर को शरद सिंह पटेल और अरुण सिंह को भी भेजा था. गिरफ्तार आरोपी शरद सिंह पटेल वीडिओ परीक्षा मामले में 2019 से 2022 तक वाराणसी जेल में रह चुका है.