5 साल और 6 FLOP, क्या अब ये तीन सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन की नैया पार लगा पाएंगे?… – भारत संपर्क

0
5 साल और 6 FLOP, क्या अब ये तीन सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन की नैया पार लगा पाएंगे?… – भारत संपर्क
5 साल और 6 FLOP, क्या अब ये तीन सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन की नैया पार लगा पाएंगे?

अमिताभ बच्चन की हिट और फ्लॉप फिल्में

साल 1969 में फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में ‘आखिरी रास्ता’, ‘कूली’, ‘सत्ते पे सत्ता’ जैसी ढेरों हिट फिल्में दी हैं. उन्हें बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है. हालांकि, अब फिल्मों में वो लीड रोल में कम ही नजर आते हैं. लेकिन वो जिस भी फिल्म दिखते हैं, उनका किरदार काफी बड़ा और अहम होता है. लंबे वक्त से वो अपनी एक अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा बने हुए हैं, जो आने वाले एक दो महीनों में रिलीज होने वाली है.

उस आगामी फिल्म में उनका रोल काफी अहम है. उसमें उनके साथ तीन और बड़े सितारे भी दिखने वाले हैं. इस बीच चलिए एक बार अमिताभ के पिछले पांच सालों के करियर पर नजर डालते हैं और आपको बताते हैं कि वो कितनी फिल्मों में दिखे, उनमें से कितनी चलीं और कितनी पिटीं.

अमिताभ की पिछले पांच सालों का रिपोर्ड कार्ड

पिछले पांच सालों में अमिताभ बच्चन की 7 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. उनमें से उनकी 6 फिल्में फ्लॉप रहीं और सिर्फ एक ही फिल्म ऐसी रही, जिसने ठीक-ठाक कमाई की. उनके उन फिल्मों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

  • सई रा नरसिम्हा रेड्डी (2019)- फ्लॉप
  • चेहरे (2021)- फ्लॉप
  • झुंड (2022)- फ्लॉप
  • रनवे 34 (2022)- फ्लॉप
  • ब्रह्मास्त्र (2022)- एवरेज
  • गुडबाय (2022)- फ्लॉप
  • ऊंचाई (2022)- फ्लॉप

अमिताभ बच्चन की 600 करोड़ी फिल्म

अब अमिताभ बच्चन जिस फिल्म में नजर आने वाले हैं, वो है डायरेक्टर नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’. कथित तौर पर इस फिल्म को 600 करोड़ के बजट बनाया जा रहा है. हिन्दू माइथोलॉजी पर बेस्ड इस फिल्म में बिग बी गुरु द्रोणाचार्य के बेटे अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं. 21 अप्रैल को मेकर्स ने उनके किरदार से पर्दा उठाया. प्रभास इस पिक्चर में लीड रोल में है. उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण हैं. कमल हासन को भी कैमियो रोल में लिया गया है. अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है. क्या अमिताभ और ये तीन सितारे मिलकर इस फिल्म को हिट करवा पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली तक कोई बचाने वाला नहीं होगा… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फिर लगाई बि… – भारत संपर्क| Bihar Voter List Revision: तेजस्वी की खुली धमकी और SIR पर प्रहार… वोटर…| गोली से शुरू जंग फाइटर जेट तक पहुंची… कंबोडिया vs थाईलैंड की क्या है कहानी? – भारत संपर्क| बेंगलुरु भगदड़: बुरी तरह फंस गई RCB, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत – भारत संपर्क| *पत्थलगढ़ी प्रभावित क्षेत्र के ढेंगूरजोर नाला को पैदल पार कर विधायक रायमुनि…- भारत संपर्क