ऐसी नाराजगी! साली की शादी में नहीं मिला निमंत्रण, जीजा ने फांसी लगा दे दी ज… – भारत संपर्क

0
ऐसी नाराजगी! साली की शादी में नहीं मिला निमंत्रण, जीजा ने फांसी लगा दे दी ज… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक फोटोImage Credit source: pexels
जब भी किसी परिवार में शादी होती है तो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है की कुछ भी गलत ना हो. हर इंसान शादी की रस्मों में शामिल हो और खुशी से बिना किसी विघ्न के पूरा हो. कई बार ऐसा भी होता है की कुछ रिश्तेदार कई बातों का बुरा मान जाते हैं. लेकिन शादी में ना बुलाने के कारण भी कोई अपनी जान दे दे. ऐसा ही एक मामला सामने आया राजधानी लखनऊ के तेलीबाग एरिया से.
राजधानी लखनऊ के तेलीबाग के गांधीनगर में शनिवार रात एक ऐसी घटना सामने आई जिसके बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया. यहां एक रिटायर सैन्यकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मकान मालिक ने शव लटकता देखकर पुलिस को सूचना दी. जानकारी के मुताबिक, मृतक की पत्नी अपनी बहन की शादी में शामिल होने गई थी, लेकिन मृतक जीजा को उसके ससुराल से न्योता नहीं मिला था.
निमंत्रण ना मिलने से परेशान थे जीजा
हरदोई कासिमपुर के रहने वाले 47 साल के अनिल वर्मा सेना से रिटायर हुए थे. परिवार में पत्नी विनीता, बेटे अनिकेश और आर्यन हैं. दो दिन पहले विनीता बच्चों के साथ बहन की शादी में शामिल होने मायके गई थीं. अनिल घर पर अकेले थे. उन्हें साली की शादी में आमंत्रित नहीं किया गया था. इस बात से वह परेशान थे. पुलिस के मुताबिक शनिवार रात विनीता ने पति को कॉल की थी. फोन रिसीव नहीं होने पर विनीता ने मकान मालिक से पति की खैरियत लेने को कहा था. इंस्पेक्टर के मुताबिक मकान मालिक ने ही सबसे पहले अनिल का शव फंदे से लटकते देखा था.
पूरा परिवार फिलहाल सदमे में
इस भयावह सीन को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. दरवाजा तोड़ कर शव को फंदे से उतारा गया, उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. पत्नी और उनका पूरा परिवार फिलहाल सदमे में है. कहा जा रहा है की साली की शादी का निमंत्रण ना मिलने से मृतक परेशान थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 शतक, 470 रन… IPL के बीच पाकिस्तान सुपर लीग में देखने को मिला रिकॉर्डतोड… – भारत संपर्क| सलमान खान थे जिसके बड़े फैन, सनी देओल-अमिताभ भी नहीं दे सके टक्कर, 90s का सबसे… – भारत संपर्क| iPhone से Laptop में फोटो कैसे ट्रांसफर करें? क्या है आसान तरीका? – भारत संपर्क| 31 छक्के, 26 चौके, ठोक दिए हैं 349 रन…निकोलस पूरन खाते हैं खास चीज, ये है… – भारत संपर्क| राणा सांगा विवाद: काशी में सपा नेता पर चाकू से हमला, आखिलेश यादव ने सरकार क… – भारत संपर्क