67 वीं राष्ट्रीय शालेय रग्बी स्पर्धा में अनुराग का चयन- भारत संपर्क

0

67 वीं राष्ट्रीय शालेय रग्बी स्पर्धा में अनुराग का चयन

कोरबा। पाली नगर के होनहार युवा अनुराग यादव (रग्बी खिलाड़ी) का राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में राज्य की टीम से प्रतिनिधित्व करने चयन हुआ है।
रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन ऑफ कोरबा के कोच ओमप्रकाश यादव ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता नहीं हो रही थी। इस वर्ष 67 वीं राष्ट्रीय शालेय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 23 से 24 अप्रैल तक महाराष्ट्र के पुणे के वालेबाड़ी खेल मैदान में आयोजित हो रही है। जिसमें रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन ऑफ कोरबा के खिलाड़ी अनुराग यादव का चयन हुआ है, जो कि पाली सरईपाली टावर मोहल्ला निवासी अनुज यादव के सुपुत्र हैं। अनुराग यादव अभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में 12वीं का विद्यार्थी है, जिसने अपने विद्यालय और पाली क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। नगरवासियों ने अनुराग को बधाई देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों…| VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …