स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान के लिए सत्य सांई…- भारत संपर्क
 
                बिलासपुर. सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में स्वीप अभियान के तहत समस्त स्टाफ व
एमएसडब्लू के विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई ।
संस्था के ओर से शहर के मतदाताओं से विनम्र निवेदन किया गया कि वह 07 मई, 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और हमारे दिये गये वोट से सरकार बनती है और सरकार गिर भी जाती है इसलिए हमारे दिये गये एक वोट का महत्व समझे और वोट दें
“सारे काम छोड़ दो,
सबसे पहले वोट दो” का नारा दिया गया l
इस मतदाता शपथ में विद्यालय की संचालिका श्रीमती ममता मिश्रा, प्राचार्य श्रीमती दीपिका मिश्रा, सुनीता गुप्ता, श्रीमती शांति यादव, शालिनी विशाल, श्री अशोक तम्बोली, आलोक वालिम्बे, श्रीमती जया मजूमदार, श्रीमती रेखा ध्रुव,श्रीमती सावित्री
केशरवानी, श्रीमती कोकिला गुप्ता, कांति यादव, आदि शामिल हुए l

 
                                             
                                             
                                             
                                        