बिरकोना में आचार्य का एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न- भारत संपर्क

0
बिरकोना में आचार्य का एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न- भारत संपर्क




बिरकोना में आचार्य का एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न – S Bharat News























बिरकोना में आचार्य की कार्यशाला सरस्वती शिशु मंदिर बिरकोना में संपन्न हुई। यह कार्यशाला सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य, आचार्य एवं संस्था प्रमुखों के उपस्थिति में सुबह 10: 00 से शाम 4: 00 तक चला। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत ने कहा की अभी के समय की मांग है सत प्रतिशत मतदान एवं सनातनियों के पक्ष में मतदान हो और इसमें आप सभी लोगों का अपने समाज के प्रति यही दायित्व है कि सबसे पहले मतदान, उसके बाद जलपान इस चुनाव में आप सभी को राष्ट्रहित का ध्यान रखकर मतदान करना आवश्यक है। डॉ श्रीकांत गिरी कोषाध्यक्ष सरस्वती बाल कल्याण समिति बिरकोना ने कहा कि आज की आवश्यकता सत प्रतिशत मतदान की है इसलिए आप सभी लोगों को अपने घर से निकलकर सनातन राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर समिति के सचिव डॉ प्रशांत द्विवेदी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि ऐसा कार्यक्रम हमें अपने विद्यालय में करने का मौका मिला इस अवसर पर नवल वर्मा ने संस्था में नवीन विद्यार्थियों के प्रवेश संबंध में विचार व्यक्त किए एवम सभी को मतदान करने की बात कही,मैं सभी आगंतुकों आचार्य, प्राचार्य एवं समिति के पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त करता हूं और मैं भी निवेदन करता हूं की सत प्रतिशत मतदान में हमारी सहभागिता सुनिश्चित हो।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिलासपुर लोकसभा के प्रभारी डॉक्टर प्रफुल्ल शर्मा जी ने सत प्रतिशत मतदान पर बाल देते हुवे कहा कि
हम सब शत प्रतिशत मतदान के लिए आगे आए और अभी की आवश्यकता के अनुरूप हिंदू एवं सनातनी के पक्ष में वोट डालें। समस्त आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए और उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने एवं जब सनातनियों के पक्ष में सत्ता नहीं रहती है तब कैसे तब क्या होता है इस विषय में श्री संतोष तिवारी ने चर्चा करते हुए सबका आभार व्यक्त किया।
लगभग 11 की नगरी विद्यालय एवं 30 ग्राम भारती के विद्यालय से 150 समिति के पदाधिकारी एवं प्राचार्य उपस्थित थे।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…