Raigarh News: पत्नी के मायके में रहने से परेशान व्यक्ति ने की…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: पत्नी के मायके में रहने से परेशान व्यक्ति ने की…- भारत संपर्क

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा में एक व्यक्ति ने पत्नी के मायके में रहने से परेशान होकर कागजात जलाने के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं।

जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा इंदिरा आवास निवासी शिवकुमार गोतवाल पिता मदन गोतवाल उम्र लगभग 35 वर्षीय ने घर के कमरे में लगे म्यांर पर गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। परिजनों के बताए अनुसार मृतक शिवकुमार का रात को खाना खाने के बाद सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए थे, शिवकुमार भी अपने कमरे में सोने चला गया है। इस बीच बुधवार सुबह शिवकुमार का शव उसके ही कमरे में लगे म्यांर में गमछे से फांसी के फंदे पर झूलता मिला। इससे परिजनों को होंश फखते हो गए। मृतक का एक पुत्र है, तथा पत्नी का अपने मायके में रहना बताया जा रहा है। कमरे में मृतक द्वारा मरने से पहले अपने कुछ कागजात जलाए है जिसके राख कमरे में मौजूद है। फिलहाल कयास लगया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का मायके में रहने तथा पारिवारिक अनबन के चलते इस तरह का कदम उठाया हो। बहरहाल घरघोड़ा पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले को विवेचना में ली हैं।

Previous articleRaigarh News: शहर में गर्मी बढ़ने से बड़ी घटनाएं: गद्दी चौक स्थित ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, धू-धू कर जले तार, तेज धमाकों से दहशत में आए लोग, तीन बाइक को भी लिया चपेट में.. देखें वीडियो
Next articleCG News: बीमार अवस्था में मिला सफेद भालू का शावक…वन विभाग के अधिकारी करवा रहे इलाज
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…