पड़ोसी जिले से पहुंचा हाथियों का झुंड, वन अमला अलर्ट- भारत संपर्क

0

पड़ोसी जिले से पहुंचा हाथियों का झुंड, वन अमला अलर्ट

कोरबा। जिले के कोरबा एवं कटघोरा वन मंडल में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। कोरबा वन मंडल अंतर्गत कुदमुरा रेंज में 32 हाथियों का दल बीती रात पहुंंच गया। जिसमें 6 नर 12 माद व 14 बच्चे (शावक) शामिल है। पड़ोसी धरमजयगढ़ वन मंडल से हाटी के रास्ते अचानक बड़ी संख्या में हाथियों के आने से वन विभाग चिंता बढ़ गई है। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाथियों का यह दल वर्तमान में कुदमुरा के तराईमार क्षेत्र में स्थित जंगल के कक्ष क्रमांक पी1140 में तराईमार व तौलीपाली के बीच जंगल में डेरा जमाए हुए है।
हाथियों के दल के आगे बढऩे की संभावना है। जिसे देखते हुए वन अमला अलर्ट हो गया है। तराईमार तौलीपाली एवं कुदमुरा में मुनादी कराने के साथ ग्रामीणों को सवधान कर दिया गया है। उनसे कहा जा रहा है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथियों का आगमन हो गया है। अत: इनसे दूरी बनाए रखे। हाथियों को देखने अथवा वनोपज संग्रहण के लिए जंगल में न जाए। जहां कुदमुरा के निकट जंगल में 32 हाथियो की मौजदूगी बनी हुई है। वहीं रेंज के गीतकुंवारी में भी 7 हाथी विचरण करते पहुंच गए है। हाथियों के दोनो ही दल ने फिलहाल कोई बड़ा नुकसान नही पहुंचाया है। लेकिन देर सबेर उत्पात की संभावना बनी हुई है। वन अमला हाथियों की लगातार निगरानी में जुट गया। उधर कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में बड़ी संख्या में हाथियों की मैाजदूगी बनी हुई है। जिससे ग्रामीण भयभीत है उन्हें डर है कि हाथी कही उनके गांव में न घुस जाए और नुकसान पहुंचा दे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मुख्यमंत्री साय का आत्मनिर्भर बस्तर विजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| कार लेकर पेट्रोल भरने पहुंची लड़की, एक गलती के कारण दीदी का बना मजाक| ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क| PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …