मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहे वाहन को चालक समेत पुलिस ने…- भारत संपर्क

बूचड़खाने ले जा रहे 20 भैंस को पुलिस ने मवेशी तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है। इन भैंसों की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है, तो वही अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे वाहन क्रमांक सीजी 10 bj 9265 को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है जिसकी कीमत ₹300000 है। इस मामले में पुलिस ने सहारनपुर गंगोह निवासी नाजिम शाह को गिरफ्तार किया है। तखतपुर पुलिस को सूचना मिली थी ग्राम छिरहा पारा पचबहरा में कुछ लोग मवेशियों को पिकअप में भरकर बूचड़खाने ले जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर द्वारा टीम बनाकर रेड किया गया तो, वहां पिकअप में करीब 20 भैंस लोड मिले। पुलिस को देखकर दो लोग भाग गए लेकिन एक व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर बैठा मिला जिसका नाम नाजिम शाह था
पता चला कि इन 20 भैंसों को बूचड़खाने ले जाने की तैयारी थी। पुलिस ने वाहन समेत आरोपी को गिरफ्तार किया है तो वहीं अन्य की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!