मछली पकड़ने के दौरान खूंटाघाट बांध में पलटी नाव, एक मछुआरा…- भारत संपर्क
 
                यूनुस मेमन
खूंटा घाट बांध में मछली पकड़ने के दौरान दो भाई हादसे का शिकार हो गए। तेज हवा के चलते उनकी नाव पलट गई। एक भाई तो किसी तरह बचकर निकल आया, दूसरे की तलाश की जा रही है।
हमेशा की तरह रतनपुर क्षेत्र के रोहिना डीह, बाबापुती पाली के रहने वाले दो भाई 28 वर्षीय राहुल केंवट और 22 वर्षीय पंकज केंवट बुधवार को खुटाघाट बांध में मछलियां पकड़ने गए थे। यह दोनों नाव में सवार होकर मछलियां पकड़ रहे थे, कि बुधवार शाम अचानक तेज आंधी तूफान चलने लगी, जिससे उनकी डगमगाने लगी। दोनों ने नाव को संभालने का बहुत प्रयास किया लेकिन हवा के आगे दोनों की नहीं चली और बांध के बीचो-बीच हवा की तेज लहरों के बीच नाव पलट गई, जिससे मछली पकड़ने गए दोनों ही भाई पानी में डूबने लगे। इधर आसपास मौजूद लोगों ने नाव पलटते देखा तो दोनों को बचाने की कोशिश की। लोगों की मदद से किसी तरह राहुल तो डैम के किनारे तक पहुंच गया लेकिन पंकज गहरे पानी में समा गया। लोगों ने उसको भी बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी। एसडीआरएफ की टीम बुधवार शाम को ही खुटाघाट पहुंच गई लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया तो वहीं गुरुवार को भी खूंटा घाट बांध में गायब हो चुके राहुल केवट की तलाश की जाती रही।

हालांकि उसके बचने की उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी है। पता चला कि दोनों भाई अक्सर मछली पकड़ने खूंटाघाट डैम जाते थे, जो इस हादसे का शिकार हो गए। गोताखोरो की तलाशी के बावजूद 24 घंटे बाद भी गायब राहुल का कुछ पता नहीं चला। लोग आशंका जता रहे हैं कि खुटाघाट बांध में बड़ी संख्या में मगरमच्छ मौजूद है, कहीं उन उन्होंने राहुल का भक्षण ना कर लिया हो ।आपको बता दे कि इन दोनों बिलासपुर में भी मिशन अमृत योजना के तहत इसी खूंटा घाट बांध का पानी घरों में सप्लाई किया जा रहा है। नई जानकारी यह है कि गोताखोरों ने दुर्घटनाग्रस्त नाव का पता लगा लिया हैज़ लेकिन नाव पर सवार मछुआरा राहुल नहीं मिला। यह भी जानकारी मिल रही है कि यहां मछली पालन का ठेका जिस व्यक्ति के पास है उसने ही बगैर सुरक्षा उपकरण दिए गोताखोरों को मछली पकड़ने के लिए डैम में भेज दिया था, जिस कारण से यह दुर्घटना हुई।

 
                                             
                                             
                                             
                                        