सूने मकान को निशाना बनाकर नगदी की चोरी, क्षेत्र के पान ठेला…- भारत संपर्क

0

सूने मकान को निशाना बनाकर नगदी की चोरी, क्षेत्र के पान ठेला में भी दिया घटना को अंजाम

कोरबा। बालकोनगर के दैहानपारा स्थित एक सूने मकान में धावा बोलकर चोरों ने 20 हजार रुपए नगद की चोरी कर लिया। बताया जाता है कि दैहानपारा में धरमीन यादव का मकान है। रविवार को यादव परिवार एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर गया था।
देर रात परिवार के सदस्य घर लौटे, मकान का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर में घर का सामान बिखरा पड़ा था। घर के अंदर स्थित एक पेटी से चोर 20 हजार रुपए नगद की चोरी कर ले गए। यादव परिवार ने घटना से आसपास के लोगों को अवगत कराया। पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की पतासाजी कर रही है। अभी चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि पिछले कुछ माह से चोरों का गिरोह सूने मकान को निशाना बना रहा है। इसी तरह चोरों ने बालकोनगर के पान दुकान में धावा बोलकर सामान और नकदी की चोरी कर ली। बालकोनगर में रहने वाले अशुतोष तिवारी की पान ठेला है। रविवार की रात दुकान में ताला लगाकर तिवारी घर चले गए थे। अगले दिन लौटे तो ठेला का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दिया। पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस केस दर्जकर जांच कर रही है। ठेला से चोर गुटखा कोल्डड्रिक्स, बिस्किट, मिक्चर आदि सामान चोरी कर ले गए हैं। छज्जा उखाडक़र चोर ठेला के भीतर घुसे थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पंजाब में स्कूली छात्रों को पढ़ाई जाएगी तेलुगू, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों…| हिंदु कार्यक्रमों में शामिल न हों मुस्लिम कलाकार… संतों ने की मांग, DM को… – भारत संपर्क| मां के प्रेमी की हत्या… खेत में दफनाया शव, महिला के बेटे ने ही मार डाला| 16.5 करोड़ की IPL सैलरी, BCCI का कॉन्ट्रेक्ट और महंगी बैट डील, शुभमन गिल कम… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बासिंग में लगाई चौपाल – भारत संपर्क न्यूज़ …