अपने कक्ष मौजूद प्रधान आरक्षक ने सर्विस राइफल से ख़ुद को…- भारत संपर्क

0
अपने कक्ष मौजूद प्रधान आरक्षक ने सर्विस राइफल से ख़ुद को…- भारत संपर्क




अपने कक्ष मौजूद प्रधान आरक्षक ने सर्विस राइफल से ख़ुद को गोली मार की आत्महत्या,रिज़र्व स्टाफ़ के रूप में कर रहा था कमरे में आराम – S Bharat News























आकाश मिश्रा

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पीपरछेड़ी पुलिस थाने में तैनात 52वर्षीय प्रधान आरक्षक जियालाल पवार ने थोड़ी देर पहले खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।रिज़र्व के रूप में अपने कैम्प कुडेरादादर में ही था। इसकी आज के मतदान के लिए कोई ड्यूटी नहीं लगी थी।खुद की सर्विस इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना मिल रही है।जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक ने अपने कक्ष में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी थी।आत्महत्या का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।प्रधान आरक्षक मूलतः मध्यप्रदेश के बड़वानी ज़िले के राजपुर तहसील के लिंगवा ग्राम का रहने वाला है।

मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।मृतक के परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक,संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…