प्रियंका चोपड़ा से जुड़े सवालों पर परिणीति ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं अगर ऐसा होता… – भारत संपर्क
 
                 
परिणीति चोपड़ा ने प्रियंका के बारे में क्या कहा?Image Credit source: सोशल मीडिया
परिणीति चोपड़ा फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसमें दिलजीत सिंह लीड रोल में हैं. इस पिक्चर को परिणीति ने जमकर प्रमोट किया. इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की है. उनसे अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि क्या उन्हें बहन प्रियंका चोपड़ा से इंडस्ट्री में कोई फायदा मिला है. इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जवाब दिया है. इसके अलावा उन्होंने नेपोटिज्म पर भी खुलकर बात की है. परिणीति ने क्या कहा? चलिए जानते हैं.
राज शमानी के पॉडकास्ट में फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए परिणीति चोपड़ा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यहां नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद है या नहीं, लेकिन उनके मुताबिक इंडस्ट्री में फेवरेटिज्म जरूर है.
परिणीति चोपड़ा ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें
परिणीति का नाम अक्सर प्रियंका के साथ जोड़ा जाता रहा है. इस मामले पर उन्होंने कहा, ”अगर प्रियंका चोपड़ा के साथ जुड़ने से मेरे करियर को मदद मिलती तो मैं कभी फ्लॉप फिल्म ही नहीं देती. पिछले 10 सालों में मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. इंडस्ट्री में किसी न किसी तरह से कनेक्शन रखने वाले हर शख्स को काफी प्रेशर का सामना करना पड़ता है. कनेक्शन के कारण आपको पहला मौका, पहला ऑडिशन, पहली मीटिंग मिल सकती है, लेकिन, उसके बाद सब कुछ आप पर निर्भर करता है. आपको खुद को साबित करना होता है. आपकी हमेशा तुलना की जाएगी. ऐसा होता है कि आप इंडस्ट्री में पूरी तरह से आउट्साइडर हो सकते हैं और यहां टिके रहना मुश्किल हो सकता है. या फिर अगर आपका कोई कनेक्शन है तो आपको अपनी पहली मीटिंग मिल सकती है. लेकिन उसके बाद का सफर आपका है.”
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद उतना मायने नहीं रखता, जितना फेवरेटिज्म करता है. यहां फेवरेटिज्म एक बड़ा मुद्दा है.परिणीति चोपड़ा और दिलजीत सिंह की ‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है. वहीं, इस मूवी के प्रोड्यूसर मोहित चौधरी हैं.

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        