क्या प्रभास की ‘सलार’ के सीक्वल में कियारा आडवाणी आएंगी नजर? हो गया साफ | truth… – भारत संपर्क

0
क्या प्रभास की ‘सलार’ के सीक्वल में कियारा आडवाणी आएंगी नजर? हो गया साफ | truth… – भारत संपर्क
क्या प्रभास की 'सलार' के सीक्वल में कियारा आडवाणी आएंगी नजर? हो गया साफ

‘सलार’ के सीक्वल में दिखेंगी कियारा आडवाणी?

साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘सलार पार्ट 1- द सीजफायर’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 200 करोड़ रुपये में बनी थी. वहीं इस पिक्चर ने दुनियाभर में करीब 617 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अब इस मूवी के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. ऐसी चर्चा चल रही थी कि ‘सलार पार्ट 2 शौर्यांग पर्व’ में कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. अब इसे लेकर एक जानकारी सामने आई है.

क्या कियारा को इस फिल्म के लिए साइन किया गया है या मामला कुछ और है? चलिए जानते हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर बेबुनियाद हैं. कियारा को इस पिक्चर के लिए कभी अप्रोच नहीं किया गया.’सलार’ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है.

प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म में अहम किरदार में थे. उन दोनों के ऊपर ही फिल्म की कहानी थी. इन दोनों के अलावा श्रुति हासन, श्रेया रेड्डी भी इस फिल्म का हिस्सा थीं. इसका दूसरा पार्ट ऑडियंस को साल 2025 के आखिर तक देखने को मिल सकता है. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें

कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्में

कियारा आडवाणी, राम चरण के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आने वाली हैं. इसे शंकर डायरेक्ट कर रहे है. ये मूवी सितंबर या अक्टूबर के आसपास सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. साउथ की इस फिल्म के अलावा वो ‘डॉन 3’ का भी हिस्सा हैं. इस पिक्चर में उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में हैं.

इस साल अभी तक कियारा की एक भी फिल्म नहीं आई है. उनकी आखिरी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ थी. इसमें कियारा-कार्तिक आर्यन की दमदार जोड़ी देखने को मिली थी. इसके अलावा ऐसी भी चर्चा है कि वो ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ में भी नजर आ सकती हैं, जो अगले साल 14 अगस्त को रिलीज होगी. हालांकि, इस फिल्म के लिए उनका नाम अभी कंफर्म नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक परिवार का दिल, बेटी…- भारत संपर्क| Viral: कोबरा को जिंदा खा गई मुर्गी, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन| Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क